Chapter-1 : Introduction to Computer in Hindi- कम्प्यूटर का परिचय

Introduction to Computer in Hindi :-

कप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जिसका प्रयोग जटिल से जटिल गणनाओ को सोल्व करने के लिये किया गया था । लेकिन वर्तमान युग मे कम्प्यूटर का उपयोग केवल गणना करने तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि कम्प्यूटर का इस्तेमाल हम ईमेल भेजने, टेक्स्ट फाइलो को लिखने, मल्टीमीडिया एप्लिकेशन मे, बैंकिंग सुविधा तथा रेलवे / एयरलाइंस टिकटों की बुकिंग के साथ-साथ और भी कई अन्य क्षेत्रों प्रयोग किया जाता है।

Introduction to Computer in Hindi
Figure – 1 : Introduction to Computer in Hindi

1: Introduction to Computer in Hindi – कम्प्यूटर का परिचय

“Computer” शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा मे वर्णित ‘Compute’ शब्द से हुई है जिसका आविष्कार गणना करने के लिए किया गया था। इसलिए हम इसे “संगणक” भी कह्ते हैं, पुराने  समय में लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल केवल गणनाएं करने के लिए करते थें । किन्‍तु आज़ के समय में कंप्यूटर का इस्तेमाल गेम्स खलेने , म्यूजिक सुनने , वीडियो देखने , प्रेजेंटेशन तैयार करने में , डॉक्यूमेंट बनाने मे  , E-mail भेजने  और फिल्मो को देखने तथा अलग-अलग तरह के संस्थानों में अलग-अलग तरह के अधिक से अधिक कार्यों को करने के लिए करते है।

कंप्यूटर को दो पार्ट्‌स मे divide किया गया है।

  • कम्प्यूटर हार्डवेयर
  • कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

यह भी जाने : कंप्यूटर हार्डवेयर किसे कहते है ?

यह भी जाने : कंप्यूटर सॉफ्टवेयर किसे कहते है ?

2: What is Computer System – कंप्यूटर सिस्टम क्या है?

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो user के द्वारा दिए गए instructions (commands) को process करके उसे useful information में convert  करता है जिसको output  कहते है। कम्प्यूटर सिस्टम , उच्च संग्रह क्षमता (High Storage Capacity), गति (Speed), शुद्धता (Accuracy), विश्वसनीयता (Reliability), एवम्‌ याद रखने की शक्ति के कारण हमारे life के हर क्षेत्र में important  हो रहा है| Computer के द्वारा कम समय में अधिक तेजी से calculations की जा सकती है|

3: Full-Form of Computer – कंप्यूटर की फुल फॉर्म

  • C – Commonly
  • O – Operated
  • M – Machine
  • P  – Particularly
  • U – Used
  • T – Technical
  • E – Educational
  • R – Research

|| Introduction to Computer in Hindi | Introduction to Computer in Hindi ||

4: Components of Computer System कम्प्यूटर सिस्टम के कंपोनेंट्स ?

कंप्यूटर सिस्टम के विभिन्न कंपोनेंट्स निम्न प्रकार से हैं –

  1. Input Device
  2.  CPU – Central Processing Unit
  3.  Output Device
Components of Computer System
Figure : Components of Computer System

4.1: Input Device

कम्प्यूटर सिस्टम के अंतर्गत Input Device उन डिवाइसेस को कहा जाता है जिनके द्वारा user , डाटा अथवा निर्देशों को computer में इनपुट कर सकता है| Input Device, Computer तथा user के बीच संपर्क की सुविधा प्रदान करते हैं| इनपुट डाटा उस डेटा को कह्ते है जिसको processor के द्वारा process करके output में convert किया जाता है| Input Device कई रूप में उपलब्ध जिसमें यूज़र keyboard और mouse को सबसे ज्यादा प्रयोग करता है |

There are many types of Input Device  – इनपुट डिवाइस के प्रकार

  • Keyboard
  • Mouse
  • Trackball
  • Joystick
  • Touch screen
  • Light pen
  • Scanner
  • Digitizer Tablet
  • Barcode Reader
  • Digital Camera
  • OMR (Optical Mark Recognition)
  • OCR (Optical Character Recognition)
  • MICR (Magnetic Ink Character Recognition)

विस्तार से जाने :  इनपुट डिवाइस के प्रकार ?  

4.2: Output Device

आउटपुट डिवाइस उन डिवाइस को कह्ते हैं जहां पर Processor के द्वारा प्रोसेस किए गए डेटा को आउटपुट के रूप में प्राप्त करते है| यह output हम

मॉनिटर के द्वारा या फिर प्रिंटर के द्वारा निकाली गयी hard copy के रूप मे देख सकते है।

There are many types Of Output Device – आउटपुट डिवाइस के प्रकार

  • Printer – प्रिंटर
  • Speakers – स्पीकर
  • Monitors – मॉनिटर
  • Projector – प्रोजेक्तोर
  • Plotter – प्लोटर
  • Visual Display Unit- विसुअल डिस्प्ले यूनिट
  • Head Phone – हेड फोन

विस्तार से जाने :  आउटपुट डिवाइस के प्रकार ?  

|| Introduction to Computer in Hindi, Introduction to Computer in Hindi |

4.3: CPU –  Central Processing Unit

CPU का पूरा नाम Central Processing Unit हैं इसको कंप्यूटर का दिमाग (brain) भी कहते हैं| CPU, यूजर के द्वारा दिए गए Input डाटा को प्रोसेस करके उसको इंफॉर्मेशन में convert करने का कार्य करता है, इसलिये इसको कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कहा जाता है, इसके अतिरिक्त CPU कंप्यूटर से जुड़े हुए हर एक डिवाइस को नियंत्रित करना|

सीपीयू (CPU) तीन भागों में बटा हुआ होता है:-

  1. ALU (Arithmetic Logic Unit)
  2. MU (Memory Unit)
  3. CU (Control Unit)

ALU – Arithmetic Logic Unit

ALU (अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट), यह कंप्यूटर हार्डवेयर के अंतर्गत एक डिजिटल सर्किट के जैसा होता है, ALU को Basic Arithmetic Operation के लिए use किया जाता है अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) का मुख्य काम अंकगणितीय गणना  करना होता है अंकगणितीय गणना  जैसे जोड़ना घटाना गुणा करना भाग करना और गणित की तरह और भी कार्य करना आदी | इसके अतिरिक्त तर्क संबंधित काम जितने भी होते हैं जैसे तुलना करना, चयन करना, मिलान करना, डाटा को आपस में merge करने का आदि |

CU – Control Unit

CU का पूरा नाम कंट्रोल यूनिट(Control Unit) है यह CPU (Central Processing Unit) का एक महत्वपूर्ण भाग होता है जो कम्प्यूटर के components की गतिविधियों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। यह CPU से जुड़े हुए विभिन्न प्रकार के डिवाइसेज को control करता है जैसे इनपुट डिवाइस  , आउटपुट डिवाइस  तथा ALU, यह मेमोरी के बीच data तथा information का आदान-प्रदान को भी control करता है |

Memory

Memory unit का मुख्य कार्य data तथा information को स्टोर करना होता है | Memory में स्टोर किए गए data को भविष्य में जरूरत पड़ने पर  कंप्यूटर द्वारा read किया जा सकता है |

मेमोरी को दो भागो मे बाटा गया है़ :-

  • प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory)
  • सेकेंडरी मेमोरी (Secondary Memory)

यह भी जाने : मेमोरी के बारे में विस्तार से जाने ?


कंप्यूटर कौर्सेस की अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे

6 Months, 12 Months Diploma Courses

| Introduction to Computer in Hindi || Introduction to Computer in Hindi ||