Chapter-8.1 : Computer Software in Hindi – कंप्युटर सॉफ्टवेयर

Computer Software in Hindi
Figure – Computer Software in Hindi

Computer Software in Hindi – कंप्युटर सॉफ्टवेयर

Computer Software in Hindi :- प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे जाने वाले निर्देशों अथवा प्रोग्रामों के समूह को सॉफ्टवेयर कहते है सॉफ्टवेयर, यूजर और कंप्यूटर के मध्य इंटरफेस स्थापित करते है। अर्थात हम ये कह सकते है कि यूजर बिना सॉफ्टवेयर की मदद से कम्प्यूटर में कार्य नहीं कर सकता है। सॉफ्टवेयर एक ऐसा भाग है जिसको छुआ नहीं जा सकता , केवल उसको देखा जा सकता हैं

कम्प्यूटर में जितने भी कार्य किये जाते है वो सभी कार्य  सॉफ्टवेयर के द्वारा ही संपन किये जाते हैं. आजकल बडी़ बडी़ सॉफ्टवेयर कंपनियां, यूजर एवम्‌ उपभोक्तओं की आवश्यकता अनुसार, सॉफ्टवेयर का निर्माण करती है। जैसे की अगर किसी यूजर को अकाऊंट से सम्बंधित कार्य करना होता है तो उसके लिये यूजर को अकाऊंट का सॉफ्टवेयर चाहियें । यूजर को , एक ही तरह के कार्य करने के लिये मार्केट मे अनेक प्रकार के  सॉफ्टवेयर  मिल जायेंगे जिनमें से कुछ सॉफ्टवेयर तो बिल्कुल फ्री में उपलब्‍ध है तथा कुछ सॉफ्टवेयर को खरीदना पड़ता है।

“Software is a Collection of Programs”

सॉफ्टवेयर कि आवश्यकता  

  • कम्प्यूटर सिस्टम को चलाने के लिए
  • कम्प्यूटर में डेटा  को मैनेज करने के लिए
  • किसी भी डाक्यूमेंट को टाइप करने के लिए
  • चार्ट एवम्‌ आरेख का निर्माण करने के लिए
  • प्रस्तुतीकरण को बनाने के लिए
  • कम्प्यूटर सिस्टम में इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए

Types of Computer Software – सॉफ्टवेयर के प्रकार 

  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर – Application Software
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर  – System Software
  • यूटिलिटी सॉफ्टवेयर – Utility Software

Application Software – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

वह प्रोग्राम, जिनका प्रयोग हम किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिये करते है एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर कह्लाते है। यूजर की आवश्यकताओ के अनुसार ही कंपनियां सॉफ्टवेयर का निर्माण करती हैं| उदाहरण के लिए जैसे कि Tally Prime एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा पुरे बिजनेस को ऑपरेट किया जा सकता है ,इसके अतिरिक्त और भी सॉफ्टवेयर है जैसे कि MS-Office, फोटोशॉप ,म्यूजिक प्लेयर और मीडिया प्लयेर आदि इन सभी का इस्तेमाल भी  किसी विशेष कार्य को पुरा करने के लिए किया जाता हैं। आज मार्केट मे अनेको प्रकार के एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर  उप्लब्ध है।

“एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर उन सॉफ्टवेयर्स को कहा जाता है जो यूजर और कंप्यूटर के मध्य इंटरफेस स्थापित करते है।“

कुछ एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण निम्न प्रकार से है:-

  • टैली प्राइम  – Microsoft Office
  • फोटोशॉप – Photoshop
  • कोरल ड्रॉ – CorelDraw
  • पेजमेकर – PageMaker
  • एमएस-ऑफिस – MS – Office
  • विंडोज़ मीडिया प्लेयर – Windows Media Player

System Software – सिस्टम सॉफ्टवेयर 

सिस्टम सॉफ्टवेयर उन सॉफ्टवेयर को कहते है जो हमारे कंप्यूटर सिस्टम के  हार्डवेयर को मैनेज एवम्‌ नियंत्रित करते है, ताकि हमारे कम्प्यूटर मे इन्स्टॉल्ड एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर ठीक प्रकार से कार्य कर सके |  सिस्टम सॉफ्टवेयर, हमारे कंप्यूटर में लगे सभी हार्डवेयर पार्ट्‌स में सामंजस्य स्थापित करने का कार्य करते है

सिस्टम सॉफ्टवेयर निम्न प्रकार के होते है:

  • ऑपरेटिंग सिस्‍टम – Operating System
  • असेम्‍बलर – Assembler
  • इंटरप्रेटर  – Interpreter
  • कम्‍पाइलर – Compiler

Utility Software – यूटिलिटी सॉफ्टवेयर

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का प्रयोग हम कंप्यूटर की कार्यक्षमता एवम्‌ परफॉरमेंस को बनाये रखने के लिये करते है। अतः इनको हम सहायक प्रोग्राम अथवा सर्विस प्रोग्राम भी कह सकते है।

“यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की कार्यक्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ उसको कार्यशील बनाने में भी मदद करते है”

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के कुछ उदाहरण निम्न प्रकार से है:

  • Anti-virus
  • Disk Defragmenter
  • Data Recovery
  • Disk Checker
  • Disk Cleaner
  • System Diagnosis Tools

Conclusion – निष्कर्ष

कंप्यूटर के अंतर्गत हार्डवेयर एवम्‌ सॉफ्टवेयर दोनो अलग-अलग घटक हैं इन दोनो का प्रयोग कंप्यूटर सिस्टम को चलाने के लिए किया जाता है। हार्डवेयर एक भौतिक पेरिफेरल डिवाइस हैं जिसको स्पर्श तथा महसूस किया जा सकता है जैसे कि कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, जॉयस्टिक, प्रिंटर एवम्‌ सीपीयू आदि इसके अतिरिक्त सॉफ्टवेयर को भौतिक रूप से स्पर्श नहीं किया जा सकता है सॉफ्टवेयर वे प्रोग्राम है जिनकी सहायता से हार्डवेयर पार्ट्‌स को आपस में एक दूसरे से संयोजन किया जाता है। सॉफ्टवेयर के कुछ उदाहरण है जैसे कि  टैली प्राइम ,  फोटोशॉप, कोरल ड्रॉ, पेजमेकर,  एमएस-ऑफिस आदी।


यह भी जाने : Input Device क्या है ? इनपुट डिवाइस के प्रकार

कंप्यूटर कौर्सेस की अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे

6 Months, 12 Months Diploma Courses

Computer Software, Computer Software, Computer Software, what is Computer Software, Computer Software in Hindi.