CCC Syllabus in Hindi – सीसीसी सिलेबस

CCC SYLLABUS
Figure : CCC Syllabus

CCC SyllabusCourse on Computer Concepts

  • Topic – 1 Introduction to Computer – कम्प्यूटर का परिचय
  • Topic – 2 Introduction to Operating System – ऑपरेटिंग सिस्‍टम का परिचय
  • Topic – 3 LibreOffice Writer ( Word Processing – वर्ड प्रोसेसिंग )
  • Topic – 4 LibreOffice Calc ( Spread sheet – स्प्रेडशीट )
  • Topic – 5 LibreOffice Impress ( Presentation – प्रस्‍तुतिकरण )
  • Topic – 6 Introduction to Internet and WWW – इंटरनेट एवम्‌ वेब ब्राउज़र का परिचय
  • Topic – 7 E-Mail, Social Networking and E-Governance Services – ईमेल, सोशल नेटवर्किंग एवम्‌ इ-गवर्नन्स
  • Topic – 8 Digital Financial Tools and Applications – डिजिटल वित्तीय सेवाओं का अनुप्रयोग
  • Topic – 9 Overview of Future Skills & Cyber Security – फ्यूचर स्किल्स और साइबर सुरक्षा का अवलोकन

यह भी जाने:- CCC Notes हिंदी मे

यह भी जाने:- CCC Objectives & Mock Test हिंदी मे

What is CCC Computer Course – सीसीसी कंप्‍यूटर कोर्स क्‍या है ?

CCC कम्प्यूटर कोर्स को कराने का मुख्य उद्देश्य सभी को कम्प्युटर शिक्षा प्रदान करना है। यह कोर्स राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा चलाया जाता है, जिसको हम NIELIT ( National Institute of Electronics and Information Technology ) के नाम से भी जानते है।

CCC Computer Course को करने के बाद आपको कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान हो जाता है। CCC Course को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा सरकार ने किसी भी सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिये सीसीसी कंप्‍यूटर कोर्स को अनिवार्य कर दिया है।

सीसीसी कोर्स को कैसे जॉइन करें

CCC कम्प्यूटर कोर्स को आप दो तरीके से एप्लाई कर सकते है :-

  • किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट में जाकर एडमिशन ले सकते है
  • घर बैठे स्वयम्‌, नाइलिट की वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट एडमिशन फोर्म को भर सकते है

 CCC Exam Pattern – सीसीसी एक्जाम पैटर्न

  • CCC Exam के अंतर्गत सभी प्रश्न बहुविकल्पीय रूप मे होते है।
  • CCC परीक्षा मे सभी प्रश्नों के उत्तर मे चार विकल्प दिये होते है जिनमें से आपको सही उत्तर का चयन करना होता है।
  • CCC परीक्षा मे पूछें जाने वाले प्रश्नो की कुल संख्या 100 होती है।
  • CCC परीक्षा को पूरा करने के लिये आपको एक घंटे का समय दिया जाता है।
  • CCC परीक्षा में पास होने के लिये आपको 50% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • CCC परीक्षा मे नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। 
  • CCC परीक्षा को हमे ऑनलाइन देना होता है।

CCC Result – सीसीसी रिजल्ट

CCC Exam का रिजल्ट लगभग 15 दिन के बाद नाइलिट की वेबसाइट पर घोषित हो जाता है। सीसीसी परीक्षा में पास होने के लिये आपको कम से कम 50% अंक लाना आवश्यक है

CCC Grading System – सीसीसी ग्रेडिंग सिस्टम

Marks PercentageGrade
85% & AboveS
75% – 84%A
65% – 74%B
55% – 64%C
50% – 54%D
Fail (<50%)F

CCC से सम्बंधित पूछें जाने वाले प्रश्न उत्तर

प्रश्न – सीसीसी कोर्स क्या है?

उत्तर – सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक ऐसा कोर्स जिसका मुख्य उद्देश्य कम्प्यूटर शिक्षा को     बढ़ावा देना एवम्‌ इस कोर्स को सरकारी नौकरियों में भी आवश्यक कर दिया गया है।

प्रश्न – सीसीसी एक्जाम देने के लिए कम से कम कितनी आयु का होना आवश्यक है?

उत्तर – इस कोर्स को करने के लिये न्यूनतम आयु का कोई भी प्रावधान नहीं है।

प्रश्न – सीसीसी कोर्स को करने के लिये क्या योग्यता होनी चाहिये?

उत्तर – सीसीसी कोर्स को करने के लिये किसी भी शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं हैं, कोई भी व्यक्ति नाइलिट की वेबसाईट पर जाकर सीसीसी एक्जाम के लिये एप्लाई कर सकता है।

प्रश्न – सीसीसी एक्जाम के लिए आवेदन कैसे करना चाहिये?

उत्तर – सीसीसी एक्जाम के लिए आप सिर्फ ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं. आप यह आवेदन पूरे महिने किसी भी तारीख मे कर सकते है।

प्रश्न – क्या सीसीसी एक्जाम के लिये एक से ज्यादा परीक्षा फॉर्म भरे जा सकते है?

उत्तर – आप एक समय मे केवल एक बार ही सीसीसी एक्जाम के लिये परीक्षा फॉर्म को भर सकते हैं लेकिन, उतीर्ण एवम्‌ अनुतीर्ण होने की स्थिति मे आप कितनी बार भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।  

प्रश्न – सीसीसी परीक्षा के लिये प्रवेश-पत्र कहाँ से मिल सकता है?

उत्तर – आप सीसीसी परीक्षा के लिये प्रवेश-पत्र नाइलिट की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्न – सीसीसी परीक्षा का परिणाम कहां पर देख सकते है?

उत्तर – सीसीसी परीक्षा का परिणाम आप ऑनलाइन जाकर नाइलिट की वेबसाईट पर देख सकते है।

प्रश्न – सीसीसी परीक्षा  का सर्टिफिकेट कहा से मिलेगा?

उत्तर – सीसीसी परीक्षा  उत्तीर्ण करने के बाद आप सर्टिफिकेट को नाइलिट की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है।