Chapter-4 : Characteristics of Computer in Hindi – कंप्यूटर की विशेषताएं

Characteristics of Computer in Hindi
Figure : Characteristics of Computer in Hindi

Characteristics of Computer in Hindi – कंप्यूटर की विशेषताएँ

आप सभी जानते है, कि Computer को टेक्नोलॉजी की field में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। Computer की इस टेक्नोलॉजी को हम Laptop और Desktop के नाम से भी जानते हैं कंप्यूटर के गुण और फीचर ही इसको useful बनाते है। इस Article मे हमने Computer की विशेषताओं – Characteristics of Computer in Hindi का उल्लेख किया है।

कंप्यूटर की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं:-

  1. High speed – उच्च गति
  2. Accuracy – शुद्धता या सत्यता
  3. Storage capability – भंडारण क्षमता
  4. Diligence – कर्मठता या परिश्रम
  5. Versatility – बहुमुखी प्रतिभा
  6. Reliability – विश्वसनीयता
  7. Automation – स्वचालित
  8. Decision – निर्णय लेने की क्षमता
  9. Secrecy  – गोपनीयता 

High speed – उच्च गति

जब हम कोई Calculation करते है तो उसे करने में काफी समय लगा देते हैं लेकिन अगर वही Calculation  हम Computer से करते हैं तो क्षण भर मे हो जाती है। इसका मतलब यह है कि Computer सेकंड में लाखों calculations  कर सकता है आज के समय मे computer नैनो सेकंड में भी गणनाएं कर सकता है। Computer को गति  Processor  के द्वारा मिलती है। Computer की गति को Millisecond, Microsecond या Nanosecond में भी माप सकते है।

Accuracy – शुद्धता या सत्यता

Computer मे जितनी भी calculation होती है, कम्प्यूटर उनको सही तरीके से करता है। और वो भी तेज गति के साथ , Computer किसी भी work को करने में कोई mistake  नहीं करता है कंप्यूटर hard से hard  कार्य का भी बिना किसी गलती के answer निकाल देता है और हमेशा सही answer देता है क्योंकि Computer  यूजर द्वारा दिए गए Instructions  के अनुसार काम करता है।

Storage capability – भंडारण क्षमता

वर्तमान युग मे Data के कई प्रकार होते है जैसे कि Audio, Video, Text file या कोई अन्य प्रकार की Document Files जिसको Computer में Store करना आवश्यक होता है आज के समय मे Computer कि Storage क्षमता बहुत अधिक होती है। जिसके कारण हम किसी भी प्रकार का Data या Information को अधिक से अधिक मात्रा मे computer मे store करके रख सकते है। एवम इन सभी Data को जरूरत पड़ने पर भविष्य में use भी कर सकते है।

Diligence – कर्मठता या परिश्रम

Computer एक ऐसी मशीन है जो बिना कोई mistake किए हुए महीनों तक continue काम कर सकता है। लंबी समय अवधी तक continue काम करते हुए यह कभी भी थकता नहीं है। वहीं अगर एक, इंसान की बात की जाए तो वह कुछ ही घंटे काम करते हुए थक जाता है लेकिन Computer किसी भी काम को, चाहे वो काम कठिन ही क्यो ना हो वह किसी भी भेदभाव के बिना अपना कार्य करता है.  

Versatility – बहुमुखी प्रतिभा

Computer की हेल्प से हम अनेक प्रकार के कार्य कर सकते है Computer अपनी popularity की वजह से पूरे world मे बहुत तीर्व गति से आगे बढ़ रहा है। आज के समय मे कंप्यूटर में हम एक ही समय मे अलग -अलग तरह के कार्य कर सकते है | आज के समय में लगभग हर field  में कंप्यूटर का use  होने लगा है जैसे- Shop, Mall, Bank, College, Railway, School, Other Business  इत्यादि।

Reliability – विश्वसनीयता

Computer के द्वारा किया गया प्रत्येक कार्य reliable होता है। Computer सारे काम को  विश्वसनीयता के साथ करता रहता है। Computer किसी भी काम को करते हुए कभी भी थकता नहीं है। सभी लोग इसकी कार्य प्रणाली पर बहुत विश्वास करते हैं।

Automation – स्वचालित

Computer एक ऐसी मशीन है जो कि हर कार्य को Automatic करती हैं Computer मे कार्य करने के लिए हमे उसको instruction देनी पड़ती है। Computer को यह instruction, Software के द्वारा मिलती हैं। Computer से हमे जिस तरह का कार्य लेना होता है उसमे उसी प्रकार का Software डाला जता है।

Decision – निर्णय लेने की क्षमता

जब हम Computer को कोई work करने के लिए देते है तो वह एकदम यह Decide कर लेता है कि उसको क्या कार्य करना है। यह बहुत ते़जी से निर्णय लेता है।

Secrecy – गोपनीयता

कंप्यूटर में हम जितना भी कार्य करते है उसको हम Password  का इस्तेमाल करके अपने कम्प्यूटर मे बिल्कुल सुरक्षित रख सकते हैं |


यह भी जाने : कम्प्यूटर के अनुप्रयोग ?

कंप्यूटर कौर्सेस की अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे

6 Months, 12 Months Diploma Courses

Characteristics of Computer in Hindi, Characteristics of Computer in Hindi