Basics of Hardware and Software in Hindi :- हम सभी जानते हैं कि कंप्यूटर सिस्टम को ठीक प्रकार से कार्य करने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनो की आवश्यकता होती हैं। बिना हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर सिस्टम का प्रयोग करना संभव नहीं है। कम्प्यूटर हार्डवेयर एवम् सॉफ्टवेयर दोनो ही कंप्यूटर सिस्टम के अलग-अलग भाग हैं। एक कंप्यूटर सिस्टम को चालू करने के लिए इन दोनो का आपस मे संयोजन किया जाता हैं।
1. Basics of Hardware and Software in Hindi – हार्डवेयर एवम् सॉफ्टवेयर
Basics of Hardware and Software in Hindi :- कंप्यूटर सिस्टम के अंतर्गत, हार्डवेयर एक भौतिक पेरिफेरल डिवाइस हैं जिसको स्पर्श तथा महसूस किया जा सकता है इसके अतिरिक्त सॉफ्टवेयर को भौतिक रूप से स्पर्श नहीं किया जा सकता है सॉफ्टवेयर वे प्रोग्राम है जिनकी सहायता से हार्डवेयर पार्ट्स को आपस में एक दूसरे से संयोजन किया जाता है।
2. Computer Hardware – कंप्युटर हार्डवेयर
कम्प्यूटर एक भौतिक उपकरण है जिसके सभी भागो को देखा अथवा छुआ जा सकता है कंप्यूटर सिस्टम को अलग – अलग पार्ट्स से मिलाकर बनाया जाता है जैसे कि मॉनिटर , कीबोर्ड, माउस, सीपीयू आदि ये सब कंप्यूटर हार्डवेयर के भाग है। कंप्यूटर सिस्टम के अंतर्गत हार्डवेयर पार्ट्स को आसानी से हम संशोधित नहीं कर सकते है, परंतु सॉफ़्टवेयर को हम आवश्यकतानुसार संशोधित या उसमें कुछ बद्लाव भी कर सकते है।
Types of Hardware – हार्डवेयर के प्रकार
- Input Device – इनपुट डिवाइस
- Output Device – आउटपुट डिवाइस
- Processing Device – प्रोसेसिंग डिवाइस
Input Device – इनपुट डिवाइस
इनपुट डिवाइस का कार्य, डाटा एवम निर्देशों को कंप्यूटर में इनपुट कराना होता है। सीपीयू इस डाटा को प्रोसेस कर हमे आउटपुट देता है।
Types of Input Device – इनपुट डिवाइस के प्रकार
- Keyboard – कीबोर्ड
- Mouse – माउस
- Scanner – स्केनर
- Joystick – जॉयस्टिक
- Touch Screen – टच स्क्रीन
- Digital Camera – डिजिटल कैमरा
- Light Pen – लाइट पेन
- Trackball – ट्रैकबॉल
- Barcode Reader – बारकोड रीडर
- OMR – Optical Mark Recognition
- MICR – Magnetic Ink Character Recognition
यह भी जाने : इनपुट डिवाइस के बारे में विस्तार से जाने
Output Device – आउटपुट डिवाइस
वे पेरीफेरल डिवाइस, जो कम्प्यूटर द्वारा इनपुट किये गये डेटा को प्रोसेस कर उनको आउटपुट के रूप मे डिस्प्ले करता है , उनकों आउटपुट डिवाइस कहा जाता है। कंप्यूटर हार्डवेयर के अंतर्गत प्रयोग होने मुख्य आउटपुट डिवाइस निम्न प्रकार से है :
- Monitor – मॉनिटर
- Plotter – प्लॉटर
- Printer – प्रिंटर
- Headphones – हेडफोन
- Speaker – स्पीकर
- Projector – प्रोजेक्टर
यह भी जाने : आउटपुट डिवाइस के बारे में विस्तार से जाने
Processing Device – प्रोसेसिंग डिवाइस
कम्प्यूटर सिस्टम के अंतर्गत प्रोसेसिंग से सम्बन्धित होने वाली सभी क्रियाएँ प्रोसेसिंग यूनिट के द्वारा की जाती है प्रोसेसिंग यूनिट को हम CPU के नाम से जानते है CPU का पूरा नाम Central Processing Unit हैं इसको कंप्यूटर का दिमाग (brain) भी कहा जाता हैं| CPU, यूजर के द्वारा दिए गए इनपुट डेटा को प्रोसेस कर उसको इंफॉर्मेशन में बदलने का कार्य करता है, यह कंप्यूटर का सबसे मुख्य भाग होता है, इसके अतिरिक्त CPU का कार्य कंप्यूटर से जुड़े हुए हर एक डिवाइस को नियंत्रित करना होता है|
सीपीयू को तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है:-
- ALU (Arithmetic Logic Unit)
- MU (Memory Unit)
- CU (Control Unit)
ALU – Arithmetic Logic Unit
ALU (अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट), यह कंप्यूटर हार्डवेयर के अंतर्गत एक डिजिटल सर्किट के रूप में होता है, ALU का प्रयोग Basic Arithmetic Operation के लिए किया जाता है अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) का मुख्य कार्य अंकगणितीय गणनाओ को करना होता है अंकगणितीय गणनाये जैसेकि जोड़ना, घटाना, गुणा करना, भाग करना आदी | इसके अतिरिक्त तर्क संबंधित जैसे कार्य जैसेकि तुलना करना, मिलान करना, , चयन करना, डाटा को आपस में merge करने का आदि |
MU – Memory Unit
कंप्यूटर सिस्टम के अंतर्गत, मेमोरी का use हम डेटा एवम् प्रोग्राम को स्थाई अथवा अस्थाई रूप से , स्टोर करने के लिए करते है। इस स्टोर किये हुए डेटा को हम future मे आवश्यकता पड़ने पर अपनी जरुरत के अनुसार प्रयोग भी कर सकते है।
कंप्यूटर सिस्टम मे मेमोरी के बिना कोई भी रिकॉर्ड कम्प्यूटर मे स्टोर करके नही रखा जा सकता । मेमोरी मे सभी डेटा और इन्फॉर्मेशन , बाइनरी नंबर ( 0, 1 ) की फोर्म में स्टोर रहता है ।
CU – Control Unit
CU का पूरा नाम कंट्रोल यूनिट – Control Unit है यह CPU (Central Processing Unit) का एक मुख्य भाग होता है जो कम्प्यूटर के कम्पोनेंट की गतिविधियों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। यह CPU से जुड़े विभिन्न प्रकार के डिवाइसेज को कंट्रोल करता है जैसे इनपुट डिवाइस , आउटपुट डिवाइस तथा अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट, यह मेमोरी के बीच डेटा तथा इंफार्मेशन का आदान-प्रदान को भी control करता है |
3. Computer Software – कंप्युटर सॉफ्टवेयर
Basics of Hardware and Software in Hindi :- निर्देशों अथवा प्रोग्रामों के समूह को सॉफ्टवेयर कहते है, यह यूजर एवम् कंप्यूटर के बीच में इंटरफेस को स्थापित करता है। अर्थात यूजर बिना सॉफ्टवेयर की सहायता से कम्प्यूटर में कोई भी कार्य नहीं कर सकता । सॉफ्टवेयर को भौतिक रूप से छुआ नहीं जा सकता , केवल उसको देखा जा सकता हैं
सॉफ्टवेयर के प्रकार – Types of Computer Software
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर – ( Application Software )
- सिस्टम सॉफ्टवेयर – ( System Software )
- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर – ( Utility Software )
यह भी जाने : सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से जाने
यह भी जाने : कंप्युटर सॉफ्टवेयर क्या है ?
कंप्यूटर कौर्सेस की अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे
6 Months, 12 Months Diploma Courses
Basics of Hardware and Software in Hindi, Basics of Hardware and Software in Hindi, Basics of Hardware and Software in Hindi, Basics of Hardware and Software in Hindi