LibreOffice Calc MCQ Questions in Hindi – 2

1. लिब्रे ऑफिस कैल्क में Wizard के लिए हम किस मैन्यू का प्रयोग करते है?
a) File
b) Insert
c) Edit
d) None

Ans: a) File

2. निम्न में से सही फोर्मुला क्या है ?
a) =5(2*(6/2)
b) =5(2*6/2))
c) 5 (2*(6/2)
d) =5(2*[6/2]

Ans: b) =5(2*6/2))

3. निम्न में से लिब्रे ऑफिस कैल्क का पृष्ठ ओरियंटेशन कौन सा होता है?
a) हॉरिजोंटल
b) लैंडस्केप
c) पोट्रेट
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: c) पोट्रेट

4. निम्न में से कौन-सा फाइनेंसियल फंक्शन नहीं है?
a) FV()
b) SUM()
c) NPV()
d) PMT()

Ans: b) SUM()

5. कैल्क में a1+a2 को जोड़ने के लिए कौन सी शॉर्टकट कुंजी हैं?
a) =A1+A2
b) =Add(a1+a2)
c) =Max(a1+a2)
d) None

Ans: a) =A1+A2

6. लिब्रेऑफिस कैल्क में सेल की अधिकतम उचाई कितनी है?
a) 3.37 Inches
b) 39 Inches
c) 39.37 Inches
d) None

Ans: c) 39.37 Inches

7. निम्नलिखित  में से सेल में ##### क्या प्रदर्शित करता है?
a) सेल की चौड़ाई सामग्री के प्रदर्शन से अपर्याप्त है।
b) फार्मूला गलत है।
c) डाटा मान्य नहीं है
d) कोई नहीं

Ans: a) Cell की चौड़ाई सामग्री के प्रदर्शन से अपर्याप्त है।

8. लिब्रे ऑफिस कैल्क में =ROUND(1762.667,-2) का मान कितना होगा?
a) त्रुटि
b) 1700
c) 1762.67
d) 1800

Ans: d) 1800

9. किसी भी टेबल को अलग-अलग भागों में विभाजित करने के लिए निम्न में से कौन सा ऑप्शन इस्तेमाल होगा?
a) Split cell
b) Split row
c) Split column
d) Split table

Ans: d) Split table

10. Libreoffice Calc में दिनांक डालने के लिये शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + ;
b) Ctrl + :
c) Shift + ;
d) None

Ans: a) Ctrl + ;

11. वर्तमान में अगर आप Libreoffice Calc स्प्रेडशीट में H7 सेल पर हैं तो कीबोर्ड की होम कुंजी को दबाने के बाद आप निम्नलिखित  में से किस में होंगे?
a) A1
b) A7
c) F7
d) G1

Ans: a) A1

12. लिब्रे ऑफिस कैल्क के अंतर्गत रौ की कुल संख्या कितनी होती है?
a) 1048575
b) 1048576
c) 1048577
d) 1048578

Ans: b) 1048576

13. लिब्रे ऑफिस कैल्क के अंतर्गत बाय डिफॉल्ट रौ तथा कॉलम की संख्या कितनी होती है?
a) 1048576, 16384
b) 1048576, 1024
c) 65536, 256
d) None

Ans: b) 1048576, 1024

14. Ctrl + F2 शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किसके लिए करते है?
a) फंक्शन विजार्ड
b) फॉर्मेट सेल
c) प्रिंट प्रीव्यू
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a) फंक्शन विजार्ड

15. लिब्रे ऑफिस कैल्क में पिछली सीट पर जाने हेतु हम कौन सी शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है?
a) Ctrl + Tab
b) Ctrl + Shift + Tab
c) Both
d) None

Ans: b) Ctrl + Shift + Tab

16. लिब्रे ऑफिस कैल्क में निम्न में से किसके द्वारा कॉलम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं?
a) 1,2,3,4
b) A,B,C,D
c) A1,B1,C1
d) 1A,1B,1C

Ans: b) A,B,C,D

17. निम्नलिखित  में से सही फॉर्मूले क्या है
a) =Sum(D1:D2)
b) =Sum(D1?D2)
c) SUM(D1:D2)
d) उपरोक्त सभी

Ans: a) =Sum(D1:D2)


18. लिब्रे ऑफिस कैल्क स्प्रेडशीट में dropdown-menu के अंतर्गत  फॉण्ट आकर में पाये जाने वाला फोंट का साइज कोन सा है?
a) 27
b) 25
c) 23
d) 28

Ans: d) 28

19. लिब्रे ऑफिस कैल्क के अंतर्गत सेल को फॉर्मेट करने वाला डायलॉग बॉक्स को खोलने के लिए हम कौन सी शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Alt + 1
b) Ctrl + 1
c) Alt + Shift + 1
d) None

Ans: b) Ctrl + 1

20. लिब्रे ऑफिस कैल्क में सेल के अंदर एक नई लाइन अथवा पैराग्राफ को बनाने के लिए कंट्रोल कुंजी के साथ कौन सी कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
a) Alt
b) Ctrl
c) Shift
d) Enter

Ans: d) Enter


Leave a Reply