LibreOffice Calc MCQ Questions in Hindi – 1

1. निम्न में से लिब्रे ऑफिस कैल्क में नंबर का एलाइनमेंट कौन सा होता है?
a) Right
b) Left
c) Center
d) All

Ans: a) Right

2. निम्नलिखित  में से कौन सा ऑप्शन जूम लिब्रे ऑफिस कैल्क का है?
a) 20% to 400%
b) 20% to 600%
c) 10% to 500%
d) 5% to 3000%

Ans: a) 20% to 400%

3. लिब्रे ऑफिस कैल्क में कुल कितनी वर्कशीट होती हैं?
a) 32000
b) 48000
c) 60000
d) कोई सीमा नहीं

Ans: a) 32000

4. फार्मूला जो कि D4 की वैल्यू तथा C2 की वैल्यू से जोड़ने के बाद B2 साल की वैल्यू से गुणा करेगा?
a) (D4+C2)*B2
b) D4+C2*B2
c) =(D4+C2)*B2
d) =[(B2*(D4+C2)]

Ans: c) =(D4+C2)*B2

5. एक कॉलम को सिलेक्ट करने का आसान तरीका निम्न में से कौन सा है?
a) Ctrl + A शॉर्टकट key
b) कॉलम में किसी भी Cell पर डबल क्लिक करना
c) कॉलम के सबसे ऊपर Cell से नीचे तक ड्रैग करके सिलेक्ट करना
d) कॉलम हेडिंग पर क्लिक कर सिलेक्ट करना

6. लिब्रे ऑफिस कैल्क के अंतर्गत सबसे ऊपर कौन सा बार होता है?
a) स्टेटस बार
b) मैन्युबार
c) टाइटल बार
d) फॉर्मेट बार

Ans: c) टाइटल बार

7. लिब्रे ऑफिस कैल्क में वह कौन सा फंक्शन है जो सिर्फ Date Show करता है?
a) Now()
b) Today()
c) Weekdays()
d) None of the above

Ans: b) Today()

8. स्प्रेडशीट में सबसे नीचे वाली ROW तक जाने के लिए हम कौनसी शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Ctrl + Down Arrow
b) Ctrl + Shift + Down Arrow
c) Both
d) None

Ans: a) Ctrl + Down Arrow

9. निम्न में से कौन सा फार्मूला सही है?
a) Max (A1,A2)
b) Max ( A1: A2)
c) =Max(A1,A2)
d) =Max(A1:A2)

Ans: d) =Max(A1:A2)

10. लिब्रे ऑफिस कैल्क में लास्ट रो तथा कॉलम का क्या नाम होता है?
a) 1048576,AMJ
b) 1048776,AMH
c) 1048556, AME
d) 1047576,AMJ

Ans: a) 1048576,AMJ

11. यदि फार्मूला को कॉपी करने पर सेल का एड्रेस बदल जाता है तब उसको कहते है ?
a) एब्सलूट एड्रेस
b) रिलेटिव एड्रेस
c) मिक्सड एड्रेस
d) डायनेमिक ऐड्रेस

Ans: b) रिलेटिव एड्रेस

12. लिब्रे ऑफिस कैल्क में फार्मूला बार को इस नाम से भी जाना जाता है?
a) फंक्शन बार
b) नेम बॉक्स
c) इनपुट लाइन
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c) इनपुट लाइन

13. लोअर केस में लिखे हुए टेक्स्ट को आप अप्पर केस में करने के लिए कौन सी कमांड का प्रयोग करते हैं?
a) Cycle case
b) =Proper(text)
c) =Upper(text)
d) None

Ans: c) =Upper(text)

14. लिब्रे ऑफिस कैल्क में किसके द्वारा Row का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं?
a) 1,2,3,4
b) A,B,C,D
c) A1,B1,C1
d) 1A,1B,1C

Ans: a) 1,2,3,4

15. लिब्रा ऑफिस कैल्क के अंतर्गत डायरेक्ट फॉर्मेट को क्लियर करने के लिये शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + V
b) Ctrl + Shift + M
c) Ctrl + M
d) Ctrl + N

Ans: c) Ctrl + M

16. लिब्रे ऑफिस कैल्क के अंतर्गत कितने प्रकार के चार्ट उपलब्ध रहते हैं?
a) 9
b) 10
c) 11
d) 12

Ans: b) 10

17. वर्तमान सेल को संपादित करने हेतु हम कौनसी शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Ctrl + F4
b) F3
c) F2
d) None

Ans: c) F2

18. लिब्रे ऑफिस कैल्क प्रोग्राम में A1,A2,A3,A4 सेल में कुछ संख्याएं दी गयी हैं इनको Transpose करने पर सेल एड्रेस क्या होगा?
a) A1,B1,C1,D1
b) B1,C1,D1,E1
c) B1,B2,B3,B4
d) A1:B4

Ans: a) A1,B1,C1,D1

19. लिब्रे ऑफिस कैल्क प्रोग्राम में सिलेक्ट किये हुए सेल को कैसे परिभाषित किया जा सकता है?
a) A Deep Wide Border
b) A Dotted Border
c) A Blinking Border
d) By Italic text

Ans: a) A Deep Wide Border

20. एक रो को कॉलम में बदलने हेतु निम्न में से किसकी मदद ली जा सकती है?
a) Row to column
b) Transpose
d) Convert
d) Reverse

Ans: b) Transpose