हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 7 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. आईसी चिप – ईक IC CHIP का निमार्ण किसके द्वारा किया जाता है?
a) प्लास्टिक से
b) सेमी कण्डक्टर से
c) फाइबर से
d) इनमे से कोई नही
Answer – (b) सेमी कण्डक्टर से
2. ऐसी संस्था जिसने भारत मे ही परम सुपर कम्प्यूटर को विकसित किया है?
a) बार्क
b) आई आईटी कानपुर
c) सी डैक
d) आई आईटी दिल्ली
Answer- (c) सी डैक
3. सीपीयू कि फुल फोर्म क्या है?
a) सेंट्रल पुलिस यूनिट
b) सेंट्रल प्रोविनस यूनिट
c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
d) सेंट्रल प्लेस यूनिट
Answer- (c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
4. मदरबोर्ड पर सीपीयू एवम दूसरे पुर्जो को आपस में जोडता है।
a) इनपुट यूनिट
b) सिस्टम बस
c) ए एल यू
d) इनमे से कोई नही
Answer- (b) सिस्टम बस
5. कम्प्यूटर का मुख्य board क्या कहलाता है?
a) की-बोर्ड
b) मदर बोर्ड
c) फादर बोर्ड
d) इनमे से कोई नही
Answer- (b) मदर बोर्ड
6. पर्सनल कम्प्यूटर को बनाने का श्रेय किस्को जाता है?
a) IBM को
b) DEC को
c) HCL को
d) HP को
Answer- (a) IBM को
7. मॉनिटर एक……………….. है?
a) Processing device
b) Output device
c) Storage device
d) Input device
Answer- (b) Output device
8. WORM को किस नाम से जानते है?
a) Work on Real Memory
b) Write Once Read Many
c) Write on Random Memory
d) None
Answer- (b) Write Once Read Many
9. सिस्टम यूनिट के अंतर्गत रीसेट बटन को किसलिये प्रयोग मे लिया जाता है।
a) कम्प्यूटर को चालू करने के लिए
b) कम्प्यूटर को बंद करने के लिए
c) कम्प्यूटर को बंद किये बिना फिर से स्टार्ट करने के लिए
d) इनमे से कोई नही
Answer- (c) कम्प्यूटर को बंद किये बिना फिर से स्टार्ट करने के लिए
10. Bluetooth की खोज किसने की थीं?
a) Apple
b) Steve Jobs
c) Martin Cooper
d) Ericson (Jaap Haartsen)
Answer- (d) Ericson (Jaap Haartsen)
11. कम्प्यूटर मे प्रोसेसर की गति को किसके द्वारा मापा जाता है?
a) एमआई
b) बीपी
c) बॉड
d) हर्टज
Answer- (d) हर्टज
12. लेजर का अविष्कार किसने किया था?
a) थ्वलियम कोर्टन
b) डेनिस पेपिंन
c) थियोडर मेमैन
d) फ्रांसिस क्रिक
Answer- (c) थियोडर मेमैन
13. …………….. input डिवाइस नही है?
a) बार कोड
b) माउस
c) की-बोर्ड
d) कार्ड रीडर
Answer- (d) कार्ड रीडर
14. टैब बटन का इस्तेमाल किसलिये किया जाता है?
a) Ms-Excel मे एक से दूसरे खाने तक जाने के लिए
b) माउस प्वॉइंटर को एक निश्चित दूरी तक लाने के लिए
c) dialog बॉक्स मे विकल्पो के चयन मे
d) उपरोक्त सभी
Answer- (d) उपरोक्त सभी
15. कंप्यूटर के अंतर्गत तीसरी पीढ़ी में किस चीज़ का प्रयोग हुआ?
a) Transistor
b) Vacuum Tube
c) Integrated circuits
d) microprocessors
Answer- (c) Integrated circuits
16. …………………..pointing डिवाइस नही है।
a) प्रकासीय पेन
b) ज्वास्टिक
c) माउस
d) स्कैनर
Answer- (d) स्कैनर
17. परमानेंट मेमोरी कौन सी है?
a) ROM
b) RAM
c) CPU
d) CD-ROM
Answer- (a) ROM
18. वस्तुनिष्ठ उत्तर पुस्तिका को जाचने के लिए किसका प्रयोग करते है?
a) ओएमआर
b) माइकर
c) बार कोड
d) प्रकाशीय पेन
Answer- (a) ओएमआर
19. लेजर प्रिंटर के अंतर्गत किसका प्रयोग होता है?
a) प्रकाशीय ड्रम
b) लेजर बीम
c) आवेशित स्याही टोनर
d) उपर्युक्त सभी
Answer- (d) उपर्युक्त सभी
20. कम्प्यूटर मॉनिटर की गुणवत्ता की पहचान किससे की जाती है?
a) रिफ्रेश रेट से
b) रिजोल्यूशन से
c) डॉट पिच से
d) उपर्युक्त सभी
Answer- (d) उपर्युक्त सभी
हैलो दोस्तो,
हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 7 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।