हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 19 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. किसी भी उत्पाद पर प्रिंटेड लाइनो का पैटर्न क्या कहलाता है?
a) ओसीआर
b) बार कोड्स
c) ओएमआर
d) स्कैनर
Answer- (b) बार कोड्स
2. डीपीआइ का मतलब होता है?
a) डॉट पर इंच
b) डॉट्स पिक्सल इंक
c) डिजिट पर इंच
d) डायगा्रम पर इंच
Answer- (a) डॉट पर इंच
3. डेस्कटॉप छपाई मे कौन से printer का इस्तेमाल किया जाता है?
a) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
b) डेजी ब्हील प्रिंटर
c) लेजर प्रिंटर
d) इनमे से कोई नही
Answer- (c) लेजर प्रिंटर
4. VGA को कहते है?
a) Video Graphics Array
b) Volatile Graphics Array
c) Visual Graphics Array
d) Video Graphics Adapter
Answer- (a) Video Graphics Array
5. ctrl+ alt +del बटन का एक साथ प्रयोग किसके लिये किया जाता है?
a) कम्प्यूटर में स्टोर सूचना को समाप्त करने के लिए
b) स्क्रीन पर दिखाई दे रही सूचना को नष्ट करने के लिए
c) कम्प्यूटर को reset करने के लिए
d) कोई नही
Answer- (c) कम्प्यूटर को reset करने के लिए
6. बैंको मे cheque एवम draft मे किसका प्रयोग किया जाता है?
a) ओएमआर
b) एम आई सी आर
c) बार कोड
d) यूपीसी
Answer- (b) एम आई सी आर
7. inkjet प्रिंटर मे मूल रंगो की संख्या होती है?
a) 1
b) 3
c) 4
d) 5
Answer- (b) 3
8. यूपीएस का क्या कार्य है?
a) कम्प्यूटर को असुरक्षा से बचाना
b) कम्प्यूटर की बैटरी को चार्ज करना
c) कम्प्यूटर को लगातार विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करना
d) इनमे से कोई नही
Answer- (c) कम्प्यूटर को लगातार विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करना
9. कम्प्यूटर मे प्रयोग होने वालि एसएमपीएस का अर्थ है?
a) सर्विस मोड पॉवर सप्लाई
b) स्विच मोड पॉवर सप्लाई
c) श्योर मोड पॉवर सप्लाई
d) सिक्योर माडयूल पॉवर सप्लाई
Answer- b) स्विच मोड पॉवर सप्लाई
10. कम्प्यूटर मे, कौन सी पोर्ट संगीत उपकरणो को साउंड कार्ड से जोडने के लिये का प्रयोग की जाती है?
a) बस
b) यूएसबी
c) सीपीयू
d) मीडी
Answer- (d) मीडी
11. मिडी – MIDI – का मतलब होता है?
a) Musical Instrument Digital Interface
b) Musical Instrument Diode Inverter
c) Musical Interchange Digital Interface
d) Mouse Interface Digital Instrument
Answer- (a) Musical Instrument Digital Interface
12. कंमाड को ले जाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
a) फेचिंग
b) डिकोडिंग
c) स्टोरिंग
d) एक्जीक्यूटिंग
Answer- (a) फेचिंग
13. कम्प्यूटर जो परिणाम दर्शाता है उस्को कह्ते है?
a) डाटा
b) इनपुट
c) आउटपुट
d) मेमोरी किल्वी को
Answer- (c) आउटपुट
14. कम्प्यूटर प्रोसेसिंग चक्र मे क्या शामिल है?
a) इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
b) डाटा, सूचना और एप्लिकेशन
c) सिस्टम और एप्लीकेशन
d) इनमे से कोई नही
Answer- (a) इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
15. कम्प्यूटर में घड़ी की जो स्पीड होती है उसकी गणना किसमे की जाती है?
a) सेकेण्ड मे
b) बिट मे
c) मेगा हर्टज मे
d) गीगा बाइट मे
Answer- (c) मेगा हर्टज मे
16. BIOS का किस नाम से जानते है?
a) बेसिक इंटरनल आर्गन सिस्टम
b) बेसिक इंट्रा आपरेटिंग सिस्टम
c) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
d) इनमे से कोई नही
Answer- (c) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
17. प्रथम इलैक्ट्रानिक अंकीय कम्प्यूटर मे क्या होता था?
a) कोड स्मृति
b) वाल्व
c) ट्रांजिस्टर
d) अर्धचालक स्मृति
Answer- (b) वाल्व
18. एएलयू का क्या मतलब होता है?
a) एलजेब्रिक लोकल यूनिट
b) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
c) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट
d) अर्थमेटिक लोकल यूनिट
Answer- (b) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
19. जो डेटा कम्प्यूटर मे जाता है उसको कहते है?
a) कैलक्यूलेशन
b) इनपुट
c) एल्गोरिथम
d) आउटपुट
Answer- (b) इनपुट
20. ऐसा कौन सा कम्प्यूटर है जो ते़जी से मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को नकल कर सकता है?
a) आईबीएम चिप
b) क्वांटम कंप्यूटर
c) सुपर कम्प्यूटर
d) परम – 10000
Answer- (b) क्वांटम कंप्यूटर
हैलो दोस्तो,
हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 19 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।