हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 17 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. अगर कम्प्यूटर सिस्टम मे दो processor को लगाया जाये तो उसको क्या कहते है?
a) डुप्लिकेट प्रोसेसिंग
b) सीक्वेंशियल प्रोसेसिंग
c) डबल प्रोसेसिंग
d) पैरालेल प्रोसेसिंग
Answer- (d) पैरालेल प्रोसेसिंग
2. कम्पाइलर क्या होता है?
a) मशीनी भाषा से लिखित प्रोग्राम
b) ऐसा प्रोग्राम जोकि उच्च स्तरीय भाषा मे लिखे हुए प्रोग्राम को मशीनी भाषा मे परिवर्तित करता है।
c) ऐसा प्रोग्राम जो असेम्बली भाषा मे लिखे हुए प्रोग्राम को मशीनी भाषा मे परिवर्तित करता है।
d) इनमे से कोई नही
Answer- (b) ऐसा प्रोग्राम जोकि उच्च स्तरीय भाषा मे लिखे हुए प्रोग्राम को मशीनी भाषा मे परिवर्तित करता है।
3. ऐसी भाषा जिसको कम्प्यूटर बिना लैंग्वेज ट्रांसलेटर प्रोग्राम के समझ सकता है उसको कहते है?
a) असेम्बली भाषा
b) मशीनी भाषा
c) अमेरिकन भाषा
d) इनमे से कोई नही
Answer- (b) मशीनी भाषा
4. कम्प्यूटर प्रोग्राम के लिए विकसित की गयी पहली उच्च स्तरीय भाषा कौन सी है?
a) FORTRAN
b) BASIC
c) COBOL
d) LOGO
Answer- (c) COBOL
5. LOGO भाषा का प्रयोग किसके लिये किया जाता है?
a) गणित मे
b) व्यवसाय मे
c) बच्चो की शिक्षा मे
d) सरल भाषा लिखने मे
Answer- (c) बच्चो की शिक्षा मे
6. COBOL भाषा का प्रयोग किसके अंतर्गत किया जा सक्ता है?
a) व्यवसाय मे
b) बच्चो की शिक्षा मे
c) गणित मे
d) सरल भाषा लिखने मे
Answer- (a) व्यवसाय मे
7. ऐसी भाषा जिस्को कम्प्यूटर समझ सक्ता है?
a) गुप्त प्रच्छल भाषा
b) मशीन भाषा
c) अमेरिकन भाषा
d) इनमे से कोई नही
Answer- (b) मशीन भाषा
8. इंटरनेट के अंतर्गत उपयोग मे ली जाने वली कम्प्यूटर लैंग्वेज है?
a) जावा
b) कोबोल
c) बेसिक
d) पास्कल
Answer- (a) जावा
9. BASIC, C, COBOL एवम् JAVA किसके उदाहरण है?
a) कम्प्यूटर के
b) लो लेवल लैंग्वेज के
c) सिस्टम प्रोग्राम के
d) हाई लेविल लैग्वेज के
Answer- (d) हाई लेविल लैग्वेज के
10. एसेंबली लैंग्वेज किस तरह की लैंग्वेज है?
a) हाई लेविल लैंग्वेज
b) मशीन लैंग्वेज
c) लो लेवल लैंग्वेज
d) एसेंमबली लैंग्वेज
Answer- (c) लो लेवल लैंग्वेज
11. ऑरेकल क्या होता है?
a) एक हार्डवेयर
b) पेजमेकर साफ्टवेयर
c) एक प्रचालन तंत्र
d) एक डाटाबेस साफ्टवेयर
Answer- (d) एक डाटाबेस साफ्टवेयर
12. एक ही तरह के डाटा को कई लोकेसनपर सेव करना क्या कहलाता है?
a) कंकरेंसी
b) इंटरैक्शन
c) रिडन्डेसी
d) इनमे से कोई नही
Answer- (c) रिडन्डेसी
13. जीआई एफ का मतलब क्या होता है?
a) ग्लोबल इंटरचेंज फार्मेट
b) जियोग्राफिकल इमेज फार्मेट
c) ग्राफिकल इंटरचेंज फार्मेट
d) इनमे से कोइ नही
Answer- (c) ग्राफिकल इंटरचेंज फार्मेट
14. जिस प्रोग्राम को आसानी से समझा जा सकता है, उसको क्या कहते है?
a) यूजर फ्रेडली
b) इन्फार्मेशन
c) वर्ड प्रोसेसिंग
d) आइकन
Answer- (a) यूजर फ्रेडली
15. दो या दो से ज्यादा प्रोसेसर के द्वारा अधिक से अधिक प्रोग्रामो का साथ-साथ प्रोसेसिंग होना क्या कहलाता है?
a) मल्टी टास्किंग
b) मल्टी प्रोग्रामिंग
c) मल्टी प्रोसेसिंग
d) टाइम शेयरिंग
Answer- (d) टाइम शेयरिंग
16. प्रोग्राम की कम्पाइलिंग द्वारा क्या बनता है?
a) एल्गोरिथम
b) प्रोग्राम स्पेसिफिकेशन
c) एक्जीक्यूटेबल प्रोग्राम
d) सब रूटीन
Answer- (c) एक्जीक्यूटेबल प्रोग्राम
17. माइक्रोसाफ्ट ऑफिस क्या है?
a) पब्लिक डोमेन साफ्टवेयर
b) एप्लिकेशन साफ्टवेयर
c) शेयर वेयर
d) ओपन सोर्स साफ्टवेयर
Answer- (b) एप्लिकेशन साफ्टवेयर
18. कम्प्यूटर आंकडो के अंतर्गत अशुध्दि को क्या कहा जाता है?
a) बाइट
b) चिप
c) बग
d) बिट
Answer- (c) बग
19. बैक अप क्या कहलाता है?
a) प्रोग्राम को सेव करना
b) मूल लोकेशन से अलग डाटा को कापी करके सुरक्षित रखना
c) डाटा को पीछे रखना
d) इनमे से कोई नही
Answer- (b) मूल लोकेशन से अलग डाटा को कापी करके सुरक्षित रखना
20. युजर यह कैसे तय करता है कि कम्प्यूटर मे कौन सा प्रोग्राम उपलब्ध है?
a) डिस्क की फाइले देखकर
b) बूटिंग के समय प्रोग्राम की लिस्ट को देखकर
c) हार्ड डिस्क की प्रॉपटी देखकर
d) इनमे से कोई नही
Answer- (b) बूटिंग के समय प्रोग्राम की लिस्ट को देखकर
हैलो दोस्तो,
हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 17 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।