CCC Objective Questions – Test 18

हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 18 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. दो या दो से अधिक प्रोग्राम की एक साथ हुई प्रोसेसिंग की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
a) मल्टी टास्किंग
b) मल्टी प्रोग्रामिंग
c) मल्टी प्रोसेसिंग
d) टाइम शेयरिंग

Answer- (c) मल्टी प्रोसेसिंग

2. प्रथम कम्प्यूटर माउस को किसने बनाया था?
a) डगलस एन्जलबर्ट
b) ओएनियल कपूर
c) विलियम इंग्लिश
d) राबर्ट जवाकी

Answer- (a) डगलस एन्जलबर्ट

3. निम्न मे से कौन से समूह मे केवल आउटपुट डिवाइस मौज़ूद है?
a) माउस, प्रिंटर, मॉनिटर
b) की-बोर्ड, प्रिंटर, मॉनिटर
c) स्कैनर, प्रिंटर, मॉनिटर
d) प्लाटर, प्रिंटर, मॉनिटर

Answer- (d) प्लाटर, प्रिंटर, मॉनिटर

4. ट्रैक बाल किसका उदाहरण है?
a) आउटपुट डिवाइस
b) प्वांइटिंग डिवाइस
c) प्रोग्रामिंग डिवाइस
d) साफ्टवेयर डिवाइस

Answer- (b) प्वांइटिंग डिवाइस

5. माउस के दो बटनो के बीच जो व्हील स्थित होता है उसका प्रयोग किया जाता है?
a) शट डाउन के लिए
b) वेब पेज पर क्लिक करने के लिए
c) सेलेक्ट आइटम को क्लिक करने के लिए
d) इनमे से कोई नही

Answer- (d) इनमे से कोई नही

6. डंब टर्मिनल क्या है?
a) सेंट्रल कम्प्यूटर
b) नग्ण्य इंटेलिजेंस वाला टर्मिनल
c) माइक्रो कम्प्यूटर
d) इनमे से कोई नही

Answer- (b) नग्ण्य इंटेलिजेंस वाला टर्मिनल

7. कम्प्यूटर मे …………. स्मृति का प्रकार नही है?
a) ऑप्टिकल
b) मैग्नेटिक
c) सर्वर
d) सेमी कण्डक्टर

Answer- (c) सर्वर

8. कम्प्यूटर मे रैम का मतलब होता है?
a) रीड एण्ड मेमोराइज
b) रैण्डम एक्सेस मेमोरी
c) रीसेन्ट एण्ड एन्सियेंट मेमोरी
d) रिकाल ऑल मेमोरी

Answer- (b) रैण्डम एक्सेस मेमोरी

9. निम्न मे से किसका लेजर प्रिंटर में प्रयोग किया जाता है?
a) गैस लेजर
b) सेमी कण्डक्टर लेजर
c) एक्साइयर लेजर
d) डाई लेजर

Answer- (b) सेमी कण्डक्टर लेजर

10. निम्न मे कौन आउटपुट युक्ति नही है?
a) ड्रमे पेन प्लॉटर
b) इयर फोन्स
c) सीआरटी मॉनिटर
d) डिजीटल कैमरा

Answer- (d) डिजीटल कैमरा

11. एक समानान्तर पोर्ट ज्यादातर किसमे प्रयोग होता है?
a) माउस
b) मॉनिटर
c) मुद्रक या प्रिंटर
d) भंडारण शक्ति

Answer- (c) मुद्रक या प्रिंटर

12. कम्प्यूटर के अंतर्गत ऐसे कैमरे, जिनका प्रयोग वीडियो चैटिंग, वीडियो कान्फरेंसिंग तथा लाइव बेव ब्राडकास्ड के लिए किया जाता है।
a) ब्राउजर कैम्स
b) वेब पिक्स
c) वेब कैम्स
d) ब्राउजर पिक्स

Answer- (c) वेब कैम्स

13. कर्सर के बायीं तरफ के कैरेक्टर को डिलीट करने के लिए हम कौन से बटन का प्रयोग करते है?
a) इन्सर्ट
b) डिलीट
c) बैकस्पेस
d) इस्केप

Answer- (c) बैकस्पेस

14. कम्प्यूटर मॉनिटर के डिस्प्ले को हम किसमें मापते है?
a) होरिजेन्टली
b) जिग जैग
c) वर्टिकली
d) डायगोनली

Answer- (d) डायगोनली

15. …………. वॉयस डाटा को डिजिटल टेक्स्ट मे बदलता है जिससे कि कम्प्यूटर उसे समझ सके?
a) वर्ड रिकोगिनीशन सॉफ्टवेयर
b) टोकिन सॉफ्टवेयर
c) स्पीच इनपुट हार्डवेयर
d) स्पीच रिकोगिनीशन सॉफ्टवेयर

Answer- (d) स्पीच रिकोगिनीशन सॉफ्टवेयर

16. किसी भी आब्जेक्ट की प्रोपर्टीज मे जाने के लिए माउस से करना पड़ता  है?
a) ड्रापिंग
b) ड्रैगिंग
c) राइट क्लिक
d) लेफ्ट क्लिक

Answer- (c) राइट क्लिक

17. निम्न मे से कौन आउटपुट का माध्यम है?
a) एएलयू
b) की-बोर्ड
c) प्रिंटर
d) स्कैनर

Answer- (c) प्रिंटर

18. आउटपुट डिवाइस क़े द्वारा संभव होता है?
a) डाटा स्कैन करना
b) डाटा देखना या प्रिंट करना
c) डाटा इनपुट करना
d) डाटा भेजना

Answer- (b) डाटा देखना या प्रिंट करना

19. कौन से समूह मे से केवल इनपुट डिवाइस मौजूद है?
a) माउस, प्रिंटर, मॉनिटर
b) माउस, की-बोर्ड, प्रिंटर
c) माउस, की-बोर्ड, मॉनिटर
d) माउस, की-बोर्ड, स्कैनर

Answer- (d) माउस, की-बोर्ड, स्कैनर

20. अगर सॉफ्ट कॉपी को आउटपुट कहते है तो हार्ड कॉपी को क्या कहते है?
a) आउटपुट डिवाइस
b) प्रिंटेड पुर्जा
c) प्रिन्टेड आउटपुट
d) भौतिक पुर्जा

Answer- (c) प्रिन्टेड आउटपुट

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 18 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Take Quiz