CCC Objective Questions – Test 6

हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 6 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. भारत मे सुपर कम्प्यूटर को विकसित कहा पर किया था?
a) दिल्ली मे
b) बेग्लुरू मे
c) चेन्नई मे
d) पुणे मे

Answer – (d) पुणे मे

2. आईबीएम को किस नाम से जानते है?
a) इन्टीग्रल बिजनेस मशीन
b) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
c) इंटैलियन बिजनेस मशीन
d) इंडियन बिजनेस मशीन

Answer- (b) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन

3. वर्तमान समय मे कम्प्यूटर मे प्रयोग हेाता है?
a) VLSIC
b) MSIC
c) SSIC
d) ULSIC

Answer- (d) ULSIC

4. कम्प्यूटर सक्षम है ……….. ?
a) आंकडो के विश्लेषण करने मे ।
b) आंकडो के भंडारण करने मे ।
c) पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने मे ।
d) सभी

Answer – (d) सभी

5. भारत का पहला कम्प्यूटर कौन सी जगह पर स्थापित किया गया था?
a) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी, बर्नपुर
b) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंग्लुरू
c) भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान, दिल्ली
d) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता

Answer – (d) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता

6. कम्प्यूटर का गुण है?
a) गोपनीयता
b) त्रुटि रहित कार्य
c) तीव्र गति
d) उपर्युक्त सभी

Answer – (d) उपर्युक्त सभी

7. स्टोरेज का नाम बताइये जिसका प्रयोग दोबारा किया जा सकता है?
a) DVD
b) RW
c) ROM
d) CD

Answer – (d) CD

8. Symbolic डाटा मे किसका प्रयोग करते है?
a) अंक्षरो का
b) अंको का
c) चिन्‍हों का
d) उपर्युक्त सभी

Answer – (d) उपर्युक्त सभी

9. निम्न ऑप्शन में से सबसे बड़ा कौन सा है?
a) EB
b) ZB
c) TB
d) PB

Answer – (b) ZB

10. कम्प्यूटर के अंतर्गत  साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है।
a) 1 जनवरी
b) 2 दिसम्बर
c) 1 दिसम्बर
d) 22 जनवरी

Answer – (b) 2 दिसम्बर

11. पेन ड्राइव किस स्टोरेज डिवाइस के अंतर्गत आती है?
a) Primary
b) Secondary
c) Both
d) None of these

Answer – (b) Secondary

12. कम्प्यूटर साक्षरता का मतलब है?
a) कम्प्यूटर की त्रुटि सुधारना
b) कम्प्यूटर प्रोग्राम लिखना
c) कम्प्यूटर के कार्य की जानकारी रखना
d) कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली जानना

Answer- (c) कम्प्यूटर के कार्य की जानकारी रखना

13. द्विआधारी पध्दति  अर्थात Binary System  का प्रयोग किस कम्प्यूटर मे होता है?
a) एनालॉग कम्प्यूटर
b) डिजिटल कम्प्यूटर
c) हाइब्रिड कम्प्यूटर
d) इनमे से कोई नही

Answer – (b) डिजिटल कम्प्यूटर

14. पांचवी पीढी मे कम्प्यूटर का प्रतीक कौन है?
a) माइक्रो कम्प्यूटर
b) मिनि कम्प्यूटर
c) माइक्रो प्रोसेसर
d) सुपर कम्प्यूटर

Answer- (d) सुपर कम्प्यूटर

15. Bit के समूह को कहते है?
a) Word
b) Record
c) Byte
d) Nibble

Answer – (c) Byte

16. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप के जनक थे?
a) चार्ल्स बैबेज को
b) जे एस
c) राबर्ट नोयी
d) a व b दोनो को

Answer- (d) a व b दोनो को

17. कौन सी key, cursor के बाई तरफ के अक्षर को मिटा देती है?
a) Delete
b) Space bar
c) Backspace
d) Non of these

Answer – (c) Backspace

18. ऐसा कौन सा सुपर कम्प्यूटर है जो भारत मे विकसित नही हुआ?
a) पेस
b) अनुपम
c) परम
d) विप्रो

Answer- (d) विप्रो

19. CPU एवम्‌ I/O के मध्य सिग्नलों को कौन कंट्रोल करता है?
a) Memory unit
b) CU
c) ALU
d) None

Answer- (b) CU

20. सी-डैक का किससे संबंध है?
a) टेलीमैटिक्स
b) टीवी
c) कम्प्यूटर
d) इनमे से कोई नही

Answer- (c) कम्प्यूटर

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 6 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name :
Your E-Mail :