हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 2 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. वर्चुअल मेमोरी का आकार किस पर …….. करता निर्भरहै?
a) डेटाबेस पर
b) ऐड्रेस लाइन पर
c) डिस्क स्पेस पर
d) उपरोक्त सभी
Answer- (c) डिस्क स्पेस पर
2. पेन ड्राइव एक …………………… है।
a) इलेक्ट्रानिक मेमोरी
b) चित्र बनाने की युक्ति
c) कम्प्यूटर मे लिखने की युक्ति
d) इनमे से कोई नही
Answer- (a) इलेक्ट्रानिक मेमोरी
3. निम्न मे से सबसे तेज गति की मेमोरी है।
a) रजिस्टर
b) सीडी रॉम
c) कैश
d) इनमे से कोई नही
Answer- (c) कैश
4. CD के द्वारा आप कर सकते है।
a) पढना
b) लिखना
c) पढना एवम लिखना
d) इनमे से कोई नहीं
Answer- (c) पढना एवम् लिखना
5. CPU में मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवम् …………., यूनिट होते है?
a) अर्थमैटिक लॉजिक
b) इनपुट एवम् आउटपुट
c) माइक्रोप्रोसेसर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a) अर्थमैटिक लॉजिक
6. कौन सी मेमोरी का सबसे कम एक्सेस समय होता है।
a) कैश मेमोरी
b) रैंडम एक्सेस मेमोरी
c) मैग्नेटिक कोर मेमोरी
d) मैग्नेटिक बबल मेमोरी
Answer- (a) कैश मेमोरी
7. CD-RW को किस नाम से जान सकते है।
a) Compact Diskette-Read-Write
b) Compact Drum-Read-Write
c) Compact Disc-Read only then write
d) Compact Disc-Re Writable
Answer- (d) Compact Disc-Re Writable
8. एक बाइट के अंतर्गत कितने बिट्स होते है।
a) 8
b) 32
c) 64
d) 256
Answer- (a) 8
9. कम्प्यूटर की स्मृति, बाइट, किलोबाइट और मेगाबाइट के रूप मे जानी जाती है जिसके अंतर्गत बाइट बना हुआ होता है।
a) आठ द्विआधारी अंको का
b) आठ दशमलव अंको का
c) दो दशमलव अंको का
d) दो आधारी अंको का
Answer- (a) आठ द्विआधारी अंको का
10. ENIAC को किस नाम से जानते है ?
a) Electronic Numerical Isolator and Computer
b) Electronic Numerical Integrator and Computer
c) Electronic Numerical Interpreter and Computer
d) Electronic Numerical Integrator and Coder
Answer: (b) Electronic Numerical Integrator and Computer
11. आठ बिटो के समूह को हम क्या कहते है?
a) किलोबाइट
b) बाइट
c) वर्ड
d) निबल
Answer- (b) बाइट
12. कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी में किस चीज़ का प्रयोग हुआ?
a) Transistor
b) IC
c) ULSI
d) None of these
Answer: (c) ULSI
13. कम्प्यूटर के अंतर्गत शब्द की लंबाई को हम मापते है?
a) बाइट
b) किलोग्राम
c) मीटर
d) इनमे से कोई नही
Answer- (a) बाइट
14. ASCII का मतलब होता है?
a) अमेरिकन स्टॉक कोड फॉर इन्फार्मेशन इंटरचेंज
b) अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फार्मेशन इंटरचेंज
c) एडाप्टेबल स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फार्मेशन इंटरचेंज
d) अफ्रीकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फार्मेशन इंटरचेंज
Answer- (b) अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फार्मेशन इंटरचेंज
15. लगभग दस लाख बाइटस कितनी बाइटस के बराबर होती है?
a) किलो बाइट
b) गीगा बाइट
c) मेगा बाइट
d) टेरा बाइट
Answer- (c) मेगा बाइट
16. कम्प्यूटर के अंतर्गत एक निबल कितने बिट को व्यक्त करता है?
a) 16
b) 8
c) 4
d) 32
Answer- (c) 4
17. कंप्यूटर में ‘मेमोरी डिवाइस’ के अंतर्गत किस सर्किट का प्रयोग किया जाता है?
a) Comparator
b) Flip Flop
c) Rectifier
d) Attenuator
Answer- (b) Flip Flop
18. माउस के द्वारा किसी Object की properties को देखने के लिए क्या करते है?
a) Shift Clicking
b) Dropping
c) Dragging
d) Right Clicking
Answer: (d) Right Clicking
19. निम्नलिखित मे से बडे से छोटे क्रम मे, कौन सा ऑप्शन सही है?
a) GB -MB- TB -KB
b) TB- KB-GB-KB
c) TB-MB-GB-KB
d) TB- GB -MB –KB
Answer- (d) TB- GB -MB –KB
20. super computer के अंतर्गत शब्द लंबाई की परास कितनी तक होती है।
a) 32 बिट तक
b) 16 बिट तक
c) 64 बिट तक
d) 128 बिट तक
Answer- (c) 64 बिट तक
हैलो दोस्तो,
हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 2 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।