हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 15 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. विश्व का प्रथम सामान्य उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर हैं।
a) EDVAC
b) UNIVAC
c) ENIAC
d) All Of Above
Answer – c) ENIAC
2. निम्न में से कौन से कम्प्यूटर, माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कार्य कर सकते हैं?
a) IBM PCs
b) Apple/Macintosh PCs
c) IBM Compatibles
d) Both a & c
Answer – d) Both a & c
3. कौन से क्षेत्र में एनालॉग कम्प्यूटर , डिजिटल कम्प्यूटर की अपेक्षा अच्छे हैं?
a) Speed
b) Accuracy
c) Reliability
d) Automatic
Answer – b) Accuracy
4. ENIAC अपनी आंतरिक मैमोरी में कितने नंबर को सुरक्षित रख सकता हैं?
a) 100
b) 20
c) 80
d) 40
Answer – b) 20
5. चिप का निर्माण किसके द्वारा होता हैं?
a) Control Unit
b) Control Bus
c) Parity Unit
d) Semiconductor
Answer – d) Semiconductor
6. विश्वं का प्रथम मिनी कम्प्यूटर कौन-सा हैं एवम् इसको कब शुरू किया गया था?
a) PDP-I, 1960
b) IBM System/36,1960
c) VAX 11/780, 1962
d) PDP-II, 1961
Answer – a) PDP-I, 1960
7. विश्लेषणात्मक इंजिन की कल्पना बैबेज ने किस साल में की थी?
a) 1850
b) 1837
c) 1880
d) 1642
Answer – b) 1837
8. माइक्रोप्रोसेसर को माइक्रो कम्प्यूटर से अलग करने की सुविधा हैं।
a) Micro processor does not contain I/O device
b) Words are shorter in microprocessor
c) Words are usually large in micro processors
d) Exactly the same as a machine cycle time
Answer – d) Exactly the same as a machine cycle time
9. किस वस्तु रिमूवेबल स्टोरेज मीडिया कहलाती हैं?
a) Removable hard disk cartridges
b) Flexible disks cartridges
c) Magneto-optical disk
d) All of the above
Answer – d) All of the above
10. निम्न मे से कौन सा कम्प्यूटर का वर्गीकरण नहीं हैं?
a) Mainframe
b) Maxframe
c) Mini
d) Notebook
Answer – b) Maxframe
11. कम्प्यूटर सिस्टम क्या नही करता हैं?
a) Processing
b) Inputting
c) Controlling
d) Understanding
Answer – d) Understanding
12. कम्प्यूटर भाषा के अंतर्गत निर्देश बने होते हैं।
a) OPERAND
b) OPCODE
c) Both of above
d) None of above
Answer – c) Both of above
13. BCD क्या हैं?
a) Binary Coded Decimal
b) Binary Coded Digit
c) Bit Coded Decimal
d) Bit Coded Digit
Answer – a) Binary Coded Decimal
14. कम्प्यूटर किससे मिलकर बनता हैं?
a) A Central Processing Unit
b) Input and Output Unit
c) A Memory
d) All of the above
Answer – d) All of the above
15. इन्टीग्रेटिड सर्किट क्या हैं?
a) An integrating device
b) A complicated circuit
c) Much Costlier then a single transistor
d) A Fabricated on a tiny silicon chip
Answer – d) A Fabricated on a tiny silicon chip
16. पास्कलाइन की खोज कौन से सन् मे हुई?
a) 1620
b) 1617
c) 1642
d) 1837
Answer – c) 1642
17. UK ने मुख्य कम्प्यूटिंग कौन से वर्ष में प्रारंभ की थी?
a) 1980
b) 1987
c) 1986
d) 1985
Answer – a) 1980
18. ऐसा कम्प्यूटर जो 1973 तक पहला इलैक्ट्रानिक कम्प्यूटर माना जाता था।
a) ENIAC
b) Z3
c) MARK ।
d) ABC
Answer – a) ENIAC
19. वैक्यूम ट्यूब का आविष्कार कौन से सन् मे हुआ था?
a) 1910
b) 1906
c) 1900
d) 1880
Answer – b) 1906
20. निम्न में कौन प्रक्रिया के अंतर्गत नहीं आता हैं?
a) Arranging
b) Calculating
c) Manipulating
d) Gathering
Answer – d) Gathering
हैलो दोस्तो,
हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 15 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।