हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 13 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. फ्लॉपी डिस्क, जो कि लचीली प्लास्टिक की बनी होती हैं क्या कहलाती हैं?
a) Templates
b) High-Density Disks
c) Diskettes
d) Hard Disks
Answer – c) Diskettes
2. कौन सी मशीन को चार्ल्स बेबेज के द्वारा नहीं बनाया गया?
a) Tabulating Machine
b) Difference Engine
c) Analytical Engine
d) Both c and d
Answer – a) Tabulating Machine
3. कम्प्यूटर सिस्टम मुख्य रूप से किन इकाइयों से मिलकर बनता हैं-
a) Input unit, Storage, Output unit, Control unit
b) Input unit, Output unit, Control unit
c) Input unit, Storage, Output unit, Control processing unit
d) Input, Output and Storage Units
Answer – c) Input unit, Storage, Output unit, Control processing unit
4. किस विज्ञान के साथ Cybernetics का विषय डील करता हैं?
a) Molecular biology
b) Control and communication
c) Biochemistry
d) Genetics
Answer – b) Control and communication
5. डाटा को स्टोर करने से पहले डिस्क को …………………… करना चाहिए।
a) Formatted
b) Addressed
c) Reformatted
d) None of the above
Answer – a) Formatted
6. निम्न्लिखित में से कौन सा माइक्रो कम्प्यूटर नहीं हैं?
a) Laptop PCs
b) Desktop PCs
c) Tablet PCs
d) None of above
Answer – d) None of above
7. जिस कम्प्यूटर मे डिजिटल एवम् एनालॉग दोनों ही प्रकार की प्रक्रिया होती हैं, उसे कहते है?
a) Analog Computer
b) Digital Computer
c) Hybrid Computer
d) Mainframe Computer
Answer – c) Hybrid Computer
8. मुख्य मैमोरी के सबसे निकट कौन हैं?
a) Permanent
b) Non Volatile
c) Control Unit
d) Temporary
Answer – d) Temporary
9. निम्न में से कौन सा डिटेक्टर के साथ जुड़ा हुआ होता हैं?
a) Odd parity bit
b) Even parity bit
c) Both of above
d) None of above
Answer – c) Both of above
10. कम्प्यूटर शब्द की लंबाई किसमें मापी जाती हैं?
a) Millimetres
b) Bytes
c) Meters
d) Bits
Answer – d) Bits
11. माइक्रोप्रोसेसर उद्योग में सबसे बड़ी कंपनी हैं?
a) Motorola
b) IBM
c) Intel
d) AMD
Answer – c) Intel
12. डाटा प्रोसेसिंग में प्रयोग की जाने वाली सिलिकॉन चिप को कहते हैं?
a) Ram
b) Rom
c) Microprocessors
d) PROM
Answer – c) Micro processors
13. कम्प्यूटर का नर्व सेंटर कहलाता हैं?
a) Memory
b) CU
c) ALU
d) Registers
Answer – b) CU
14. मैग्नेटिक टेप किस तरह की सेवा देता हैं?
a) Secondary Storage Media
b) Output Media
c) Input Media
d) All of the above
Answer – a) Secondary Storage Media
15. माइक्रोप्रोसेसर को किसके द्वारा खोजा गया था?
a) Marcian E Huff
b) Herman H Goldstein
c) Joseph Jacquard
d) All of the above
Answer – a) Marcian E Huff
16. Number Crunchier किसके लिए अनौपचारिक नाम हैं?
a) Micro computer
b) Super Computer
c) Mini Computer
d) Mainframe Computer
Answer – b) Super Computer
17. सरल पुनर्निधारणीय भाषा कौन सी हैं?
a) High level Language
b) Assembly Language
c) Machine Language
d) Medium level Language
Answer – b) Assembly Language
18. कॉम्पेक्ट डिस्क में कौन सी टेकनोलॉजी का प्रयोग होता हैं?
a) Electrical
b) Mechanical
c) Electro Magnetic
d) Laser
Answer – d) Laser
19. डिजिटल डिवाइस का उदाहरण हैं?
a) Digital Clock
b) Automobile Speed Meter
c) Clock with a dial and two hands
d) All of the above
Answer – a) Digital Clock
20. मैग्नेटिक बबल मैमोरी के अंतर्गत कितने प्रकार के स्टोरेज लूप्स होते हैं?
a) 10
b) 4
c) 16
d) 2
Answer – d) 2
हैलो दोस्तो,
हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 13 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।