CCC Objective Questions – Test 11

हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 11 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. कौन सा कम्प्यूटर तृतीय पीढ़ी का कम्प्यूटर नहीं हैं?
a) PDP – 8
b) IBM 1401
c) IBM 360
d) HP 2115

Answer – b) IBM 1401

2. सिम का मतलब होता हैं?
a) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी माडयूल
b) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन
c) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मशीन
d) सेल्फ आइडेंटिटी माडयूल

Answer- (a) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी माडयूल

3. निम्न में से ऐसी कौन सी मैमोरी  है जो मुख्य मैमोरी  के रूप में प्रयोग नहीं की जाती हैं?
a) Magnetic tape
b) Semiconductor
c) Magnetic Core
d) Both a and b

Answer – b) Semiconductor

4. पांचवी पीढ़ी के अंतर्गत कम्प्यूटर का उदाहरण हैं?
a) PIM/M
b) IBM 1401
c) ICL 2950
d) None Of Above

Answer – a) PIM/M

5. Wi Max किससे संबंधित हैं?
a) मिसाइल प्रौद्योगिकी
b) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
c) जैव प्रौद्योगिकी
d) संचार प्रौद्योगिकी

Answer- (d) संचार प्रौद्योगिकी

6. मैग्‍नेटिक टेप पर डेटा ब्लॉक के अंतर्गत रिकार्ड हुआ नंबर क्या कहलाता हैं?
a) Block Definition
b) Record per block
c) Blocking Factor
d) Record Contain Clause

Answer – c) Blocking Factor

7. बैकबोन का किससे सम्बंध हैं?
a) साफ्टवेयर से
b) हार्डवेयर से
c) साइबर क्राइम से
d) इंटरनेटर से

Answer- (d) इंटरनेटर से

8. नेशनल ई-गवर्नेस प्लान मे एसडब्ल्यूएएन का मतलब होता हैं?
a) स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क
b) स्टेट वाइज एरिया नेटवर्क
c) सिस्टम वाइड एरिया नेटवर्क
d) सिस्टम वाइज एरिया नेटवर्क

Answer- (a) स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क

9. निम्न में से कौन सा ऑप्शन ठीक हैं?
a) 1 KB = 1024 Bytes
b) 1 KB = 1000 Bytes
c) 1 MB = 1024 Bytes
d) 1 MB = 1000 Bytes

Answer – a) 1 KB = 1024 Bytes

10. वीडियो डिस्क का सबसे महत्वपूर्ण लाभ क्या  हैं?
a) Durability
b) Potential Capacity
c) Compactness
d) Cost effectiveness

Answer – b) Potential Capacity

11. 2G स्पेक्ट्रम के अंतर्गत G शब्द का इस्तेमाल किसलिये होता हैं?
a) जेनेरेशन
b) ग्लोबल गवर्नमेंट
c) गूगल
d) उपरोक्त सभी

Answer- (c) गूगल

12. किस पीढ़ी के अंतर्गत कम्प्यूटर में सबसे ज्यादा ऑपरेशन कोस्‍ट हैं?
a) First
b) Second
c) Third
d) Fourth

Answer – a) First

13. वह इकाई जिसका प्रयोग डाटा प्रेषण की गति को मापने के लिए किया जाता हैं?
a) संप्रतीक प्रति सेकेंड
b) मेगा हर्ट्ज
c) बिट प्रति सेकेंड
d) नैनो सेकेंड

Answer- (c) बिट प्रति सेकेंड

14. सबसे ज्यादा डेटा कौन सी डिवाइस संग्रहीत कर सकती हैं?
a) Floppy Disk
b) Hard Disk
c) Compact Disk
d) Magneto Optic Disk

Answer – b) Hard Disk

15. UNIVAC क्या  हैं?
a) Universal Automatic Computer
b) Unique Automatic Computer
c) Universal Array Computer
d) Unvalued Automatic Computer

Answer – a) Universal Automatic Computer

16. अधिक डेन्सिटी वाली फ्लॉपी डिस्क…………………  होती हैं?
a) 1.40 GB
b) 1.44 GB
c) 1.40 MB
d) 1.44 MB

Answer – d) 1.44 MB

17. कौन सी पीढ़ी के अंतर्गत कम्प्यूटर के लिए, माइक्रोप्रोसेसर स्विचिंग डिवाइस के रूप में हैं?
a) First Generation
b) Second Generation
c) Third Generation
d) Fourth Generation

Answer – d) Fourth Generation

18. आज के समय मे इलेक्‍ट्रोनिक कम्प्यूटर  एक ऐसी  मशीन हैं जिसका मतलब है –
a) Doing quick mathematical calculations
b) Input, Storage, Manipulation & outputting of data
c) Electronic data processing
d) Performing repetitive tasks accurately

Answer – b) Input, Storage, Manipulation & outputting of data

19. डिटिजट कम्प्यूटर कहा पर विकसित हुआ था?
a) Japan
b) USSR
c) USA
d) UK

Answer – c) USA

20. कम्प्यूटर का मस्तिष्‍क कौन  हैं?
a) Memory
b) ALU
c) CPU
d) Control Unit

Answer – c) CPU

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 11 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name :
Your E-Mail :