हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 10 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. इनमें से कौन सी भाषा कम्प्यूटर भाषा नही हैं?
a) COBOL
b) FORTRAN
c) BASIC
d) IBM
Answer- (d) IBM
2. कौन सी स्टोरेज डिवाइस एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से नहीं ले जाई जा सकती है?
a) Hard disk
b) Pen drive
c) CD
d) DVD
Answer- (a) Hard disk
3. निम्न मे से कौन सी भाषा वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा हैं?
a) पास्कल
b) कोबोल
c) फोरट्रान
d) बेसिक
Answer- (c) फोरट्रान
4. डाटाबेस के अंतर्गत प्राइमरी की-key का क्या उद्येश्य हैं?
a) डेटाबेस ऑपरेशन पर बाधाए लगाना
b) डेटाबेस को मैप उपलब्ध कराना
c) डेटाबेस को अनलॉक करना
d) रिकार्ड को यूनिक तरीके से पहचाना
Answer- (d) रिकार्ड को यूनिक तरीके से पहचाना
5. पास्कल, फोरट्रान एवम एल्गोल जैसी भाषा को सिखाने के लिए किस्को नीव का पत्थर कहते हैं?
a) कोबोल
b) बेसिक
c) सी++
d) फ्रेंच
Answer- (b) बेसिक
6. ………… का मतलब होता है कि डाटाबेस मे रखा हुआ डाटा एक्यूरेट और रिलायबल होता है।
a) डाटा रियालबलिटी
b) डाटा इंटीग्रिटी
c) डाटा रिडन्डेन्सी
d) इनमे से कोई नही
Answer- (b) डाटा इंटीग्रिटी
7. प्रोलॉग भाषा का विकास कब हुआ?
a) 1972 ई. मे
b) 1975 ई. मे
c) 1970 ई. मे
d) 1973 ई. मे
Answer- (a) 1972 ई. मे
8. टपल क्या मतलब होता है?
a) दो आयामी टेबल
b) टेबल का कालम
c) टेबल की एक रो
d) टेबल की एक कुंजी
Answer- (c) टेबल की एक रो
9. ऐसे शब्द जिनको प्रोग्रामिग लैंग्वेज के लिए अलग से प्रयोग किया जाता है क्या कहलाते है?
a) कंट्रोल स्ट्रक्चर्स
b) रिजर्व वर्डस
c) कंट्रोल वर्डस
d) इनमे से कोई नही
Answer- (b) रिजर्व वर्डस
10. निकनेट क्या है?
a) विशेष तार का बुना जाल
b) एक अंतराष्ट्रीय नेटवर्क
c) इंटरनेट का दूसरा नाम
d) भारत में प्रत्येक ज़िले को जोडने वाला नेटवर्क
Answer- (d) भारत में प्रत्येक ज़िले को जोडने वाला नेटवर्क
11. निम्न मे से कौन सा भाषा इंडिपिंडेंट प्रोग्राम है?
a) हाई लेविल लैंग्वेज
b) लो लेवल लैंग्वेज
c) एसेंमबली लैंग्वेज
d) मशीन लैंग्वेज
Answer- (a) हाई लेविल लैंग्वेज
12. अर्पानेट क्या है?
a) भारत का पहला वैन
b) एशिया का पहला वैन
c) विश्व का पहला वैन
d) विश्व का पहला लैन
Answer- (c) विश्व का पहला वैन
13. कम्प्यूटर प्रोग्राम के अंतर्गत बच्चो द्वारा इस्तेमाल की गयी भाषा कौन सी होती है?
a) पायलट
b) लोगो
c) जावा
d) बेसिक
Answer- (b) लोगो
14. माइक्रो कम्प्यूटर को टेलीफोन को जोड़ने के लिये कौन सी व्यवस्था है?
a) यूनिक्स
b) मॉडेम
c) वीडीयू
d) सीपीयू
Answer- (b) मॉडेम
15. एक डाटाबेस के अंतर्गत फील्ड होती है?
a) सूचना की तालिका
b) लेवल
c) संबंधित रिकार्ड्स का समूह
d) जानकारी की श्रेणी
Answer- (d) जानकारी की श्रेणी
16. डीबीएमएस, जो कि कम्प्यूटर एप्लिकेशन को बनाने के लिए प्रयुक्त होता है?
a) डाटाबेस माइक्रो सिस्टम
b) डाटाबेस मेन्टिनेंस सिस्टम
c) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
d) डाटाबेस मशीन सिस्टम
Answer- (c) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
17. वर्ड प्रोसेसर एवम स्प्रैडशीट किसका उदाहरण है?
a) प्लेटफार्म साफ्टवेयर का
b) एप्लीकेशन साफ्टवेयर का
c) सिस्टम साफ्टवेयर का
d) इनमे से कोई नही
Answer- (b) एप्लीकेशन साफ्टवेयर का
18. परस्पर संबंधित रिकार्ड का समूह क्या कहलाता है?
a) मैनेजमेंट सिस्टम
b) यूटिलिटी फाइल
c) डाटाबेस
d) इनमे से कोई नही
Answer- (c) डाटाबेस
19. आईएसडीएन सेवा के अंतर्गत मॉडेम की जरूरत नही पडती है क्योंकि..
a) इसमे डेटा हस्तांतरण संभव नही है।
b) यह छोटी दूरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है
c) इससे कम्प्यूटर को जोडा नही जा सकता
d) इसमे डेटा का हस्तांतरण डिजीटल फोर्म मे होता है।
Answer- (d) इसमे डेटा का हस्तांतरण डिजीटल फोर्म मे होता है।
20. पर्सनल कम्प्यूटर को आपस मे एक दूसरे से कनेक्ट किया जा सकता है।
a) नोड मे
b) सुपर कम्प्यूटर मे
c) नेटवर्क मे
d) सर्वर मे
Answer- (c) नेटवर्क मे
हैलो दोस्तो,
हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 10 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।