CCC Objective Questions – Test 14

हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 14 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. निम्न में से कौन सा कथन ठीक नहीं हैं?
a) Transistors are much smaller
b) Transistors produce low heat
c) Transistors were less reliable
d) Transistors were used in radios & electronic devices

Answer – c) Transistors Were less reliable

2. निम्न मे से कार्ड सिस्टम का गुण हैं?
a) Needing a large DP staff
b) Using cards as records of transactions
c) Slowness in processing data
d) All of the above

Answer – d) All of the above

3. IBM कंपनी ने PC/AI पर बेस्ड 20286 को कब लागू किया था?
a) 1982
b) 1984
c) 1985
d) 1989

Answer – b) 1984

4. फेलियर रेट किसका सबसे कम हैं?
a) Electro-Mechanical Devices
b) Electronic Devices
c) Mechanical Devices
d) None of above

Answer – b) Electronic Devices

5. निम्नलिखित में से किस कम्प्यूटर को बैवेज ने सुझाया था?
a) Analytical Engine
b) Donald Knuth
c) Arithmetic Machine
d) All of the above

Answer – a) Analytical Engine

6. निम्न में से फिक् डिस्क कौन सी हैं?
a) Hard Disks
b) Flash Disks
c) Blu-Ray Disks
d) DVDs

Answer – a) Hard Disks

7. ‘अबेकसनाम Abax शब्द से लिया गया था जोकि ……..भाषा का हैं।
a) Latin language
b) Snskrit language
c) Greek language
d) Ancient Egypt

Answer – a) Latin language

8. एक्सिस टाइम…………………..  हैं।
a) Seek time + Latency time
b) Latency Time
c) Seek Time
d) None of the above

Answer – a) Seek time + Latency time

9. आधुनिक कम्प्यूटर किस तरह के निर्देशों का निष्पादित करते हैं?
a) Sequentially only
b) Parallel Only
c) Both sequentially and parallel
d) All of above

Answer – c) Both sequentially and parallel

10. वह कौनसी इकाई है जो यूजर डेटा को मशीन रीडेबल रूप में convert करती हैं?
a) Input unit
b) Output unit
c) ALU
d) Control unit

Answer – a) Input unit

11. ऐसा कौनसा कम्प्यूटर है जो साइज के अनुसार वर्गीकृत नहीं होता हैं?
a) Mainframe Computer
b) Micro Computer
c) Mini Computer
d) Digital Computer

Answer – d) Digital Computer

12. जितने समय में एक कम्प्यूटर, कार्य को सम्पन्न करता हैं उस समय कों कहते हैं?
a) Real time
b) Delay times
c) Execution time
d) Down time

Answer – c) Execution time

13. कम्प्यूटर के अंतर्गत मुख्य भागों में कम्युनिकेशन के लिये आवश्‍यकता होती हैं?
a) Monitor
b) System Bus
c) Keyboard
d) Memory

Answer – d) Memory

14. पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड  किस में मापी जाती थी?
a) Milliseconds
b) Microseconds
c) Nanoseconds
d) Picoseconds

Answer – a) Milliseconds

15. पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर को  …………………के नाम से भी जानते  हैं।
a) Knowledge information processing system
b) Very large scale integration (VLSI)
c) Both of above
d) None of above

Answer – a) Knowledge information processing system

16. एक विशिष् निजी कम्प्यूटर जोकि व्यावसायिक प्रयोजनों के लिए प्रयोग किया जाता है……….. RAM का होता है।
a) 4 KB
b) 16 K
c) 64 K
d) 256 K

Answer – d) 256 K

17. मॉडल 1500, 1957 में ……………..था ।
a) The first PC built by IBM
b) The first PC built by Motorola
c) The first PC built by Apple
d) The first PC built by Intel

Answer – a) The first PC built by IBM

18. किस क्षेत्र के अंतर्गत पर्सनल कम्प्यूटर का प्रयोग नहीं होता है?
a) Accounting
b) Clerical and low
c) Medical
d) None of the above

Answer – d) None of the above

19. पहला डिजिटल कम्प्यूटर जिसके अंतर्गत IC चिप थी?
a) IBM 7090
b) Apple ? 1
c) IBM System / 360
d) Vax – 10

Answer – c) IBM System / 360

20. RATS का मतलब हैं?
a) Regression Analysis time series
b) Regression Analysis Time Sharing
c) Real Analysis Series
d) All of the above

Answer – a) Regression Analysis time series

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 14 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name :
Your E-Mail :