CCC Objective Questions – Test 12

हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 12 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. कम्प्यूटर एक ऐसी डिवाइस है जो कार्य करते हुए कभी नहीं थकता अत: इसको कहते हैं।
a) Accuracy
b) Versatility
c) Diligence
d) Reliability

Answer – c) Diligence

2. ABACUS पहला……………..  था।
a) Electronic calculator
b) Mechanical computer
c) Electronic computer
d) Mechanical calculator

Answer – d) Mechanical calculator

3. कम्प्यूटर के अंतर्गत इन्‍टीग्रेटिड सर्किट का सम्बंध किस पीढ़ी से है?
a) First Generation
b) Second Generation
c) Third Generation
d) Fourth Generation

Answer – c) Third Generation

4. निर्देशो एवम्‌ मैमोरी एडरेस किसके द्वारा प्रदर्शित किये जाते हैं?
a) Character Code
b) Binary Codes
c) Binary Word
d) Parity Bit

Answer – b) Binary Codes

5…………… को कम्प्यूटर का दिमाग कहते हैं।
a) Arithmetic Logic Unit
b) Control Unit
c) Central Processing Unit
d) Storage Unit

Answer – c) Central Processing Unit

6. पहली पीढ़ी मे कम्प्यूटर का मुख्य भाग …………………….  था।
a) Integrated Circuits
b) Vacuum Tubs and Valves
c) Transistors
d) None of above

Answer – b) Vacuum Tubs and Valves

7. तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर मे कौन सी  IC का इस्तेमाल हुआ था?
a) SSI
b) MSI
c) LSI
d) Both a and b

Answer – d) Both a and b

8. Dumb Terminal के अंतर्गत………….. होता हैं।
a) An embedded microprocessor
b) Independent processing capability
c) Extensive memory
d) A keyboard and screen

Answer – d) A keyboard and screen

9. आधुनिक कम्प्यूटर बहुत ही िश्वसनीय होते हैं परंतु ये ……………….. नहीं हैं।
a) Powerful
b) Fast
c) Infallible
d) Cheap

Answer – c) Infallible

10. चिप्का निर्माण करने के लिये किसका प्रयोग होता हैं?
a) Control Unit
b) BUS
c) Semiconductors
d) a and b only

Answer – c) Semiconductors

11. CD-ROM क्या हैं?
a) Memory Register
b) Semiconductor Memory
c) Magnetic Memory
d) None of above

Answer – d) None of above

12. कम्प्यूटर पीढ़ी जो कि अभी विकासधीन हैं।
a) Sixth Generation
b) Fifth Generation
c) Fourth Generation
d) Seventh Generation

Answer – b) Fifth Generation

13. कम्प्यूटर सिस्टम के द्वारा पोर्ट के माध्यम से आने-जाने वाले को ……………………….. कहते हैं।
a) Data
b) Graphics
c) Bytes
d) Pictures

Answer – a) Data

14. किस कम्प्यूटर पीढ़ी के अंतर्गत ऑपरेटिंग सिस्टम का विकास हुआ?
a) First
b) Second
c) Third
d) Fourth

Answer – c) Third

15. 17 वी शताब्दी में बनाई गयी डिवाइस जोकि जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग कर सकती हैं, किसने बनाईं थीं?
a) Pascal
b) Babbage
c) Napier
d) Leibniz

Answer – d) Leibniz

16. वैक्‍यूम ट्यूब को वाल्‍क्‍यों कहा जाता हैं?
a) Because they can stop or allow the flow of current
b) Because they can amplify weak signals & make them strong
c) Both of above
d) None of above

Answer – b) Because they can amplify weak signals & make them strong

17. ………………. डाटा का रूप नहीं होता हैं।
a) Numbers and characters
b) Images
c) Sound
d) None of above

Answer – d) None of above

18. मैमोरी एवम्‌ संग्रहण में मुख्य अंतर यह होता हैं कि मैमोरी एक………….  हैं तथा संग्रहण …………….होती  हैं।
a) Temporary, Permanent
b) Slow, Fast
c) Permanent, Temporary
d) All of above

Answer – a) Temporary, Permanent

19. निम्न्लिखित में से कौन आंतरिक मैमोरी हैं?
a) Pen Drive
b) Disks
c) RAM
d) CDs

Answer – c) RAM

20. कौन सा प्रोग्राम अवधारणा को संग्रहित करने मे प्रयोग होने वाला पहला कम्प्यूटर हैं?
a) ENIAC
b) UNIVAC
c) EDSAC
d) None of above

Answer – c) EDSAC

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 12 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name :
Your E-Mail :