CCC Objective Questions – Test 9

हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 9 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. ग्राफिकल यूजर इंटरफेस मे कौन सी डिवाइस स्टैंडर्ड प्वांइंटिग डिवाइस के रूप मे प्रयोग की जाती है?
a) ट्रैकबाल
b) माउस
c) ज्वास्टिक
d) की-बोर्ड

Answer- (b) माउस

2. की-बोर्ड पर स्थित किन बटनों की मदद से नंबर को जल्दी टाइप कर सकते है?
a) टच पैड
b) फंक्शन
c) न्यूमरिक की पैड
d) कंट्रोल, शिफ्ट व अल्ट

Answer- (c) फंक्शन

3. निम्न मे से कौन सी डिवाइस, इनपुट एवम्‌ आउटपुट डिवाइस दोनो होती है?
a) स्पीकर
b) माडेम
c) प्रिंटर
d) मॉनिटर

Answer- (b) माडेम

4. निम्न में से कौन सी प्‍वांइंटिग डिवाइस और ड्रा डिवाइस है?
a) प्रिंटर
b) स्कैनर
c) माउस
d) की-बोर्ड

Answer- (c) माउस

5. MICR में R को हम किस नाम से जानते है?
a) Recognize
b) Reader
c) Recognition
d) Reading

Answer- (c) Recognition

6. कम्प्यूटर की मेमोरी से सूचना एवम्‌ स्क्रीन कैरेक्टर को इरेज कर देने वाली कुजीं को क्या कहते है?
a) आउट
b) डिलीट
c) एडिट
d) ट्रस्ट

Answer- (b) डिलीट

7. यदि माउस के दाएं बटन को क्लिक किया जाये तो क्या दिखाई देता है?
a) कम्प्यूटर स्लीप मोड मे चला जाता है
b) एक विशेष मेन्यू
c) कुछ नही होता
d) वही जो बायां बटन क्लिक करने से होता है।

Answer- (b) एक विशेष मेन्यू

8. पेरिफेरल इक्विमेंट शब्द का इस्तेमाल क्यो किया जाता है?
a) कम्प्यूटर के साथ जुड़े हुए किसी डिवाइस के लिए
b) प्रोग्राम कलेक्शन के लिए
c) बडे पैमाने के कम्प्यूटर सिस्टम के लिए
d) इनमे से कोई नही

Answer- (a) कम्प्यूटर के साथ जुड़े हुए किसी डिवाइस के लिए

9. Hybrid Computer में प्रयोग किया जाता है?
a) डिजिटल संकेतों का
b) एनालॉग संकेतों का
c) उपरोक्त दोनों का
d) कोई नहीं

Answer- (c) उपरोक्त दोनों का

10. सीडी रॉम की फुल फोर्म है?
a) सर्कुलर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
b) काम्पेक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी
c) कोर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
d) इनमे से कोई नही

Answer- (b) काम्पेक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी

11. जब हम कम्प्यूटर पर किसी डाक्यूमेंट पर कोई कार्य करते है तो वह डाक्यूमेंट अस्थायी रूप से किस लोकेशन पर स्टोर किया जाता है?
a) सी डी रॉम
b) रॉम
c) रैम
d) इनमे से कोई नही

Answer- (c) रैम  

12. कम्प्यूटर के अंतर्गत लिनिक्स एक –
a) आपरेटिंग सिस्टम का नाम है
b) बीमारी का नाम है
c) केमिकल का नाम है
d) कम्प्यूटर वायरस है

Answer- (a) आपरेटिंग सिस्टम का नाम है

13. शब्द संसाधन मे कौन सा साफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?
a) वर्ड स्टार
b) पेज मेकर
c) एमएस वर्ड
d) उर्पयुक्त सभी

Answer- (d) उर्पयुक्त सभी

14. निम्न मे से कम्प्यूटर का कौन सा कार्य नहीं है?
a) Controlling
b) Understanding
c) Input
d) Output

Answer- (b) Understanding

15. भारत की सबसे बडी साफ्टवेयर कंपनी है?
a) विप्रो
b) टीसीएस
c) इम्फोसिस
d) एचसीएल टेक

Answer- (b) टीसीएस

16. निम्न मे से कौन Decimal Number System का आधार (बेस)…….. है?
a) 10
b) 8
c) 3
d) None

Answer- (a) 10

17. C भाषा ………………है।
a) मशीन स्तर की भाषा
b) उच्च स्तरीय भाषा
c) निम्न स्तरीय भाषा
d) संयोजन स्तर की भाषा

Answer- (b) उच्च स्तरीय भाषा

18. लिनिक्स किस तरह का सॉफ्टवेयर है?
a) प्रायराइटरी
b) कमर्शियल
c) शेयर वेयर
d) ओपन सोर्स

Answer- (d) ओपन सोर्स

19. कम्प्यूटर के अंतर्गत, सॉफ्टवेयर का क्या मतलब होता है।
a) कम्प्यूटर सर्किट
b) कम्प्यूटर प्रोग्राम्स
c) फ्लॉफी डिस्क
d) इनमे से कोई नही

Answer- (b) कम्प्यूटर प्रोग्राम्स

20. निम्नलिखित में कौन सा इंटरनेट से संबंधित नहीं है?
a) Browser
b) Links
c) Printer
d) Search Engine

Answer- (c) Printer

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 9 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name :
Your E-Mail :