CCC Objective Questions – Test 8

हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 8 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. डिजीटल कैमरा मे निम्न मे से किसका प्रयोग होता है?
a) प्रकाशीय फिल्म
b) फोटो डायोड
c) एल ई डी
d) प्रकाशीय पेन

Answer- (b) फोटो डायोड

2. कौन सा यंत्र सामाग्री नही है?
a) माउस
b) प्रिंटर
c) की-बोर्ड
d) प्रचालन यंत्र

Answer- (d) प्रचालन यंत्र

3. सबसे प्रचलित आउटपुट डिवाइस कौन सी  है?
a) मॉनिटर व प्रिंटर
b) की-बोर्ड व माउस
c) सीडी व फ्लापी
d) स्कैनर व प्रिंटर

Answer- (a) मॉनिटर व प्रिंटर

4. निम्न मे से हार्डवेयर का भाग नहीं है?
a) Printer
b) Operating system
c) Mouse
d) Monitor

Answer- (b) Operating system

5. कम्प्यूटर की समस्त सूचनाए या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?
a) मॉनिटर
b) सीपीयू
c) एएलयू
d) की-बोर्ड

Answer- (a) मॉनिटर

6. कम्प्यूटर सिस्टम मे टेक्स्ट एवम्‌ न्यूमेरिकल डेटा को प्रवेश कराने के लिये प्रयोग किया जाता है?
a) की-बोर्ड
b) प्रिंटर
c) प्लॉटर
d) स्कैनर

Answer- (a) की-बोर्ड

7. CPU के मुख्य घटक कहलाते है?
a) ALU
b) CU
c) Memory
d) All of Above

Answer- (d) All of Above

8. किसी भी डाक्यूमेंट की हार्ड कॉपी तैयार किसके द्वारा तैयार की जाती है?
a) प्रिंटर द्वारा
b) सीडी द्वारा
c) हार्ड डिस्क द्वारा
d) फ्लॉपी द्वारा

Answer- (a) प्रिंटर द्वारा

9. स्कैनर किसे स्कैन करता है?

a) पिक्चर को
b) टेक्स्ट को
c) पिक्चर व टेक्स्ट दोनो को
d) इनमे से कोई नही

Answer- (c) पिक्चर व टेक्स्ट दोनो

10. UNIVAC का मतलब होता है?
a) Universal Automatic Computer
b) Universal Automatics Company
c) Universal Automatic Serial Computer
d) None

Answer- (a)

11. कम्प्यूटर पर गेम खेलना  ……………. के द्वारा आसान  होता है?
a) पेन ड्राइव
b) ज्वास्टिक
c) की-बोर्ड
d) माउस

Answer- (b) ज्वास्टिक

12. Hierarchy का मतलब है?
a) एक नेटवर्क
b) स्टोरेज डिवाइस
c) कंप्यूटर के मेमोरी को क्रम में दिखाना
d) इनमें से कोई नहीं

Answer- (c) कंप्यूटर के मेमोरी को क्रम में दिखाना

13. Ctrl, Alt एवम्‌ Shift को कहते है?
a) फंक्शन की
b) मोडिफायर की
c) अल्फान्यूमेरिक की
d) इनमे से कोई नही

Answer- (b) मोडिफायर की

14. कौन सा उद्योग चुंबकीय स्याही गुण की पहचान का पहला उपयोगकर्ता है?
a) बैंक
b) किताब छपाई
c) फुटवियर डिजाइन
d) इनमे से कोई नही

Answer- (a) बैंक

15. CPU को हम इस नाम से भी जानते है?
a) Microchip
b) Microprocessor
c) Execute
d) Mini Computer

Answer- (b) Microprocessor

16. आधुनिक युग मे सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाली इनपुट डिवाइस है?
a) सेमीकंडक्टर
b) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
c) की-बोर्ड
d) मदरबोर्ड

Answer- (c) की-बोर्ड

17. वे इनपुट डिवाइस जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती  है?
a) स्कैनर
b) ट्रैक बाल
c) माउस
d) इनमे से कोई नहीं

Answer- (c) माउस

18. इन्टेलिजेन्ट टर्मिनल की विशेषता क्या होती है?
a) इसके अंतर्गत माइक्रोप्रोसेसर होता है लेकिन यूजर द्वारा इसको प्रोग्राम नही कर सकते ।
b) यूजर से डेटा प्राप्त नही कर सकता ।
c) यूजर को अंग्रेजी मे जानकारी देता है।
d) यह बडे सीपीयू का प्रयोग कर छोटे डाटा प्रोसेसिंग कार्य को प्रोसेस कर सकता है।

Answer- (a) इसके अंतर्गत माइक्रोप्रोसेसर होता है लेकिन यूजर द्वारा इसको प्रोग्राम नही कर सकते ।

19. पिक्सल्स की संख्या को क्या कहते है?
a) कलर डेप्थ
b) रिजोल्यूशन
c) रिफ्रेश रेट
d) मॉनिटर

Answer- (b) रिजोल्यूशन

20. OCR का मतलब है?
a) Optical Character Recognition
b) Optimal Character Recognition
c) Optical CPU Recognition
d) इनमे से कोई नही

Answer- (a) Optical Character Recognition

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 8 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name :
Your E-Mail :