CCC Objective Questions – Test 5

हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 5 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. कम्प्यूटर का वह भाग जिसको हम छू नहीं सकते?
a) Monitor
b) Hardware
c) Software
d) CPU

Answer- (c) Software

2. कैश मेमोरी का प्रयोग किस लिये किया जाता है?
a) महत्वपूर्ण डाटा के लिए
b) मेमोरी एवम प्रोसेसर के मध्य गति अवरोध को दूर करने के लिए
c) स्थायी भंडारण के लिए
d) इनमे से कोई नही

Answer- (b) मेमोरी एवम प्रोसेसर के मध्य गति अवरोध को दूर करने के लिए

3. पेन ड्राइव क्या है?
a) चुम्बकीय द्वितीय भंडारक इकाई
b) स्थिर द्वितीय भंडारक इकाई
c) हटाई जाने वाली दुवित्य भंडारक इकाई
d) इनमे से कोई नही

Answer- (c) हटाई जाने वाली दुवित्य भंडारक इकाई

4. कम्प्यूटर मे इनबिल्ट मेमोरी  कौन सी होती है?
a) RAM
b) PROM
c) EPROM
d) ROM

Answer- (d) ROM

5. अगर फाइल को सेव करके कम्प्यूटर को बंद कर दिया जाये तो डाटा किस डिवाइस मे रहता है?
a) मदरबोर्ड मे
b) सेकेण्डरी स्टोरेज मे
c) रैम मे
d) प्राइमरी स्टोरेज मे

Answer- (b) सेकेण्डरी स्टोरेज मे

6. एक किलोबाइट किसके बराबर होता है?
a) 1000 बाइट्स
b) 1024 बाइट्स
c) 1 किलोग्राम बाइट्स
d) 1042 बाइट्स

Answer- (b) 1024 बाइट्स

7. निम्नलिखित मे से कौन, कम्प्यूटर मे प्रयुक्त अंक पध्दति है?
a) ऑक्टल
b) द्विआधारी
c) हेक्साडेसिमल
d) उपर्युक्त तीनो

Answer- (d) उपर्युक्त तीनो

8. शब्द एमबी को किसके लिये प्रयोग  मे लिया जाता है?
a) मेगा बिट्स के लिए
b) मेगा बाइट्स के लिए
c) मैग्नेटिक बिट्स के लिए
d) इनमे से कोई नही

Answer- (b) मेगा बाइट्स के लिए

9. ऐसी डिवाइस जो किसी भी  छवि को डिजिटल रूप में बदल देता है?
a) Keyboard
b) Plotter
c) Scanner
d) OMR

Answer- (c) Scanner

10. कंप्यूटर को कितनी पीढ़ियों में वर्गीकृत कर सकते है?
a) 2
b) 1
c) 5
d) 4

Answer- (c) 5

11. ऐसा कम्प्यूटर जो देखने मे सबसे बड़ा, सबसे तेज एवम्‌ सबसे महगां है?
a) पर्सनल कम्प्यूटर
b) सुपर कम्प्यूटर
c) नोटबुक
d) लैपटॉप

Answer- (b) सुपर कम्प्यूटर

12. कम्प्यूटर का मस्तिष्क कौन कहलाता है?
a) मॉनिटर
b) हार्डडिस्क
c) सीपीयू
d) मेमोरी

Answer- (c) सीपीयू

13. किस उत्पाद को पेंटियम ब्रांड के नाम से बेचा जाता है?
a) मोबाइल चिप
b) कम्प्यूटर
c) कम्प्यूटर चिप
d) माइक्रोप्रोसेसर

Answer- (d) माइक्रोप्रोसेसर

14. MP3 एक …….है?
a) प्रिंटर
b) माउस
c) साउंड फॉर्मेट
d) मोबाइल फोन

Answer- (c) साउंड फॉर्मेट

15. इनपुट डेटा को आउटपुट में कन्वर्ट कौन करता है?
a) स्टोरेज
b) मेमोरी
c) पेरीफेरल्स
d) सी. पी. यू.

Answer- (c) पेरीफेरल्स

16. कम्प्यूटर के अंतर्गत USB पोर्ट से किसको साथ नही जोड़ सकते?
a) माउस
b) प्रिंटर
c) पेन ड्राइव
d) हार्डडिस्क

Answer- (d) हार्डडिस्क

17. वह बॉक्स जिसके अंतर्गत कम्प्यूटर सिस्टम के सबसे महत्वपूर्ण भाग होते है?

a) हार्डवेयर

b) सॉफ्टवेयर

c) इनपुट डिवाइस

d) सिस्टम यूनिट

Answer- (d) सिस्टम यूनिट

18. प्रिंटर को सिस्टम यूनिट से जोडने के लिए किस पोर्ट का प्रयोग किया जाता है?
a) सिरीयल पोर्ट
b) नेटवर्क पोर्ट
c) यूएसबी पोर्ट
d) इनमे से कोई नहीं

Answer- (c) यूएसबी पोर्ट

19. फ़ायरवॉल ………. है?
a) ऑपरेटिंग सिस्टम हैं
b) कंप्यूटर को सुरक्षित करता है
c) कंप्यूटर को नुक्सान पहुंचाता है
d) All of the above

Answer- (b) कंप्यूटर को सुरक्षित करता है

20. पेन ड्राइव को कम्प्यूटर सिस्टम से जोडने के लिए क्या प्रयोग किया जाता है?
a) यूएसबी पोर्ट
b) सिरीयल पोर्ट
c)  पैरेलल पोर्ट
d) नेटवर्क पोर्ट

Answer- (a) यूएसबी पोर्ट

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 5 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

quiizzz