हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 4 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. कैड – CAD का क्या तात्पर्य है?
a) कम्प्यूटर एप्लिकेशन इन डिजाइन
b) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
c) कम्प्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
d) इनमे से कोई नही
Answer- (b) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
2. इंकजेट प्रिंटर में डाली जाने वाली इंक में मूल रंगो की संख्या कितनी होती है?
a) 3
b) 2
c) 10
d) 30
Answer- (b) 2
3. “Data Processing” का मतलब होता है?
a) डाटा को उपयोगी बनाना
b) डाटा को व्यवस्थित करना
c) डेटा का संग्रह करना
d) उपरोक्त सभी
Answer- (d) उपरोक्त सभी
4. पब्लिक डोमेन साफ्टवेयर क्या है?
a) माइक्रोसाफ्ट साफ्टवेयर
b) इंटरनेट पर मुफ्त मे उपलब्ध साफ्टवेयर
c) सरकारी साफ्टवेयर
d) पब्लिक द्वारा बनाया गया साफ्टवेयर
Answer- (b) इंटरनेट पर मुफ्त मे उपलब्ध साफ्टवेयर
5. किस प्रोगाम के द्वारा सॉफ्टवेयर बग को ठीक किया जाता है?
a) पैच
b) रेक्टिफिकेशन
c) युटिलिटी
d) इनमे से कोई नही
Answer- (a) पैच
6. किसके द्वारा तय किया जाता है कि कम्प्यूटर के सभी भाग ठीक प्रकार से कार्य कर रहे है तथा सिस्टम से जुड़े हुए है?
a) बूटिंग द्वारा
b) डेस्कटाप द्वारा
c) प्रोसेसिंग द्वारा
d) इंडिटिंग द्वारा
Answer- (a) बूटिंग द्वारा
7. IBM का मतलब है?
a) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
b) इंडियन बिजनेस मशीन
c) इंटीग्रल बिजनेस मशीन
d) इटालियन बिजनेस मशीन
Answer- (a) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
8. एमएस वर्ड किसका उदाहरण है?
a) प्रोसेसिंग साफ्टवेयर का
b) आपरेटिंग सिस्टम का
c) एप्लिकेशन साफ्टवेयर का
d) हार्डवेयर का
Answer- (c) एप्लिकेशन साफ्टवेयर का
9. Microprocessor को किसने बनाया है?
a) Intel
b) Apple
c) HCL
d) IBM
Answer- (a) Intel
10. ग्रुपवेयर क्या होता है?
a) नेटवर्क
b) हार्डवेयर
c) सॉफ्टवेयर
d) फर्मवेयर
Answer- (c) सॉफ्टवेयर
11. किस क्षेत्र मे स्प्रडशीट साफ्टवेयर का सबसे ज्यादा प्र्योग होता है?
a) प्रकाशन
b) मनोविज्ञान
c) सांख्यिकी
d) संदेश प्रेषण
Answer- (c) सांख्यिकी
12. कम्प्यूटर को आन करने पर बूट ऑप्शन किसको टेस्ट करता है?
a) मेमोरी टेस्ट
b) डिस्ट ड्राइव टेस्ट
c) रैम टेस्ट
d) पावर ऑन सेल्फ टेस्ट
Answer- (d) पावर ऑन सेल्फ टेस्ट
13. मानव द्वारा किसी प्रोग्राम के पठनीय दर्शन को क्या कहते है?
a) सिस्टम कोड
b) प्रोग्राम कोड
c) सोर्स कोड
d) इनमे से कोई नही
Answer- (b) प्रोग्राम कोड
14. एक ही समय मे एक कथन को कन्वर्ट एवम् एक्जेक्यूट कौन करता है?
a) कंपाइलर
b) कन्वर्टर
c) इंटस्ट्रक्टर
d) इंटरप्रिटर
Answer- (d) इंटरप्रिटर
15. कम्प्यूटर सिस्टम का वह भाग जिसके अंतर्गत प्रोग्राम शामिल होते है?
a) आइकन
b) साफ्टवेयर
c) हार्डवयर
d) इनमे से कोई नही
Answer- (b) साफ्टवेयर
16. पोस्ट का पूरा नाम क्या है।
a) Power of Self Test
b) Program on Self test
c) Power on System test
d) Power off System test
Answer- (a) Power of Self Test
17. जब कम्प्यूटर को बूट किया जाता है तो
a) operating system डिस्क से रैम मे कॉपी हो जाता है।
b) operating सिस्टम के अंश कंपाइल किये जाते है।
c) operating सिस्टम मेमोरी से डिस्क मे कॉपी हो जाता है।
d) कम्प्यूटर बंद हो जाते है।
Answer- (a) operating system डिस्क से रैम मे कॉपी हो जाता है।
18. ऐसा utility प्रोग्राम जो कि मेमोरी के अनावश्यक फ्रेगमेंट स्पेश को दोबारा से व्यवस्थित करता है क्या कहलाता है।
a) डिस्क क्लीनअप
b) बैकअप
c) डिस्क डिफ्रेंग्मेंट
d) इनमे से कोई नही
Answer- (c) डिस्क डिफ्रेंग्मेंट
19. BASIC भाषा का प्रयोग हम किसलिये करते है।
a) बच्चो की शिक्षा मे
b) गणित मे
c) व्यवसाय मे
d) सरल भाषा को सिखाने मे
Answer- (d) सरल भाषा को सिखाने मे
20. उच्च स्तरीय भाषा को मशीन भाषा मे किसके द्वारा बदला जाता है।
a) इंटरप्रेटर
b) कम्पाइलर
c) (a) और (b)दोनो
d) इनमे से कोई नही
Answer- (c) (a) और (b)दोनो
हैलो दोस्तो,
हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 4 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।