हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 3 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. USB Device कौन सी सरंचना का अनुसरण करता है?
a) Hash
b) Half man
c) Tree
d) List
Answer – (c) Tree
2. कम्प्यूटर के जनक कौन है?
a) चार्ल्स बैबेज
b) ब्लेज पास्कल
c) लेबनिज
d) होलरिप
Answer – (a) चार्ल्स बैबेज
3. माइक्रो प्रोसेसर का अविष्कार किस कम्प्नी ने किया था?
a) एप्पल ने
b) आईबीएम
c) इंटेल ने
d) एचसीएल ने
Answer- (c) इंटेल ने
4. स्पैम – Spam किससे संबंधित है?
a) Game
b) Song
c) Art
d) Computer
Answer- (d) Computer
5. घरो मे उपयोग होने वाला कम्प्यूटर वास्तव मे है।
a) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
b) मिनी कम्प्यूटर
c) माइक्रो कम्प्यूटर
d) सुपर कम्प्यूटर
Answer- (c) माइक्रो कम्प्यूटर
6. संसार का प्रथम गणक यंत्र कौन सा है?
a) अबेकस
b) मार्क I
c) एनियक
d) इनमे से कोई नही
Answer – (a) अबेकस
7. कम्प्यूटर सिस्टम के अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण भाग किसे कह्ते है?
a) सीपीयू
b) की-बोर्ड
c) प्रिंटर
d) डिस्क
Answer- (a) सीपीयू
8. सीपीयू का मुख्य कार्य क्या होता है।
a) प्रोग्राम अनुदेशो पर अमल करना
b) डाटा/जानकारी भावी प्रयोग हेतु स्टोर करना
c) डाटा और जानकारी प्रोसेस करना
d) b और c
Answer- (d) b और c
9. मदरबोर्ड क्या है ?
a) सर्किट बोर्ड जिसके अंतर्गत पेरिफेरल डिवाइस होती है।
b) पी.सी. को ऑन करने पर एक्सेस किया जाने वाला पहला चिप
c) वही जो सीपीयू चिप है।
d) सर्किट बोर्ड जिसमे cpu तथा अन्य चिप लगी होती है।
Answer- (d) सर्किट बोर्ड जिसमे cpu और अन्य चिप लगे होते है
10. ………… आउटपुट डिवाइस नहीं है।
a) ईयर फोंस
b) CRT मॉनिटर
c) प्लॉटर
d) डिजिटल कैमरा
Answer- (d) डिजिटल कैमरा
11. मदरबोर्ड से जुड़े कम्पोनेन्ट के मध्य में सूचना के माध्यम से ट्रेवेल करता रहता है।
a) वेज
b) सी मॉस
c) फ्लैश मेमोरी
d) बसेज
Answer- (d) बसेज
12. कम्प्यूटर मे सभी अंकगणितीय एवम तार्किक परिकलन किए जाते है।
a) केंद्रीय नियंत्रक यूनिट द्वारा
b) प्रणाली बोर्ड द्वारा
c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा
d) मदरबोर्ड द्वारा
Answer- (c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा
13. सीपीयू के अंतर्गत, वह भाग जो कम्प्यूटर सिस्टम के अन्य सभी उपकरणो की गतिविधियो को नियंत्रित करता है।
a) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट
b) कोआर्डिनेशन बोर्ड
c) कंट्रोल यूनिट
d) मदरबोर्ड
Answer- (c) कंट्रोल यूनिट
14. भारतीय सुपर कम्प्यूटर को किस् नाम से जाना जाता है?
a) एस एक्स-2
b) परम
c) शुभम
d) बीबीसी माइक्रो
Answer- (b) परम
15. कम्प्यूटर के कार्य करने का सिधांत किसको माना जाता है?
a) इनपुट को
b) आउटपुट को
c) प्रोसेस को
d) उपर्युक्त तीनो को
Answer- (d) उपर्युक्त तीनो
16. सीपीयू का क्या कार्य है?
a) निर्देशो को पढना और आदेश देना
b) डाटा को तात्कालिक स्टोर करना
c) इनपुट एवम् आउटपुट डिवाइस को नियंत्रित करना
d) उपर्युक्त सभी
Answer- (d) उपर्युक्त सभी
17. इनपुट डेटा को किसके द्वारा आउटपुट मे रूपांतरण किया जाता है?
a) स्टोरेज द्वारा
b) मेमोरी द्वारा
c) पेरीफेरल्स द्वारा
d) सीपीयू द्वारा
Answer- (d) सीपीयू द्वारा
18. सीपीयू का कौन सा भाग आकलन एवम् निर्णय ले सकता है?
a) अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट
b) अल्टरनेट लोकल यूनिट
c) अल्टरनेटिंग लॉजिक यूनिट
d) अमेरिकन लॉजिक यूनिट
Answer- (a) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
19. सी पी यू का मुख्य घटक क्या है?
a) प्राइमरी मेमोरी
b) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट
c) कंट्रोल यूनिट
d) उपर्युक्त सभी
Answer- (d) उपर्युक्त सभी
20. निम्न में कौन सा पॉइंटिंग डिवाइस नहीं है?
a) Joy Stick
b) Mouse
c) Optical Pen
d) Scanner
Answer- (d) Scanner
हैलो दोस्तो,
हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 3 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।