हैलो दोस्तो, LibreOffice टेस्ट सीरीज – 2 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. लिब्रे ऑफिस राइटर के अंतर्गत हेडिंग 2 के लिए हम कौन सी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल करते है?
a) Ctrl + 1
b) Ctrl + 2
c) Ctrl + 3
d) None
Ans: b) Ctrl + 2
2. लिब्रेऑफिस राइटर के अंतर्गत हेडिंग लगाने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
a) Ctrl+1
b) Ctrl+2
c) Ctrl+3
d) All
Ans: d) All
3. लिब्रेऑफिस राइटर से बाहर निकलने के लिये हम कौन सी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल करते हैं?
a) Ctrl + W
b) Ctrl + Shift + Q
c) Ctrl + Shift + W
d) Shift + W
Ans: a) Ctrl + W
4. किस टैब के माध्यम से लिब्रे ऑफिस राइटर में चार्ट को इन्सर्ट कर सकते हैं?
a) Format
b) Insert
c) Style
d) Tools
Ans: d) Tools
5. लिब्रे ऑफिस राइटर के अंतर्गत किसी भी टेक्स्ट को Bold करने के लिये शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + D
b) Ctrl + S
c) Ctrl + B
d) Ctrl + N
Ans: b) Ctrl + S
6. लिब्रे ऑफिस राइटर में टेक्स्ट को सेंट्रल अलाइन में करने के लिये शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + J
b) Ctrl + K
c) Ctrl + E
d) Ctrl + L
Ans: c) Ctrl + E
7. लिब्रे ऑफिस राइटर में Ctrl + Home से हम कहां पर पहुंच सकते है?
a) पेज के सबसे ऊपर
b) पेज के सबसे नीचे
c) पैराग्राफ के शुरुआत में
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a) पेज के सबसे ऊपर
8. लिब्रे ऑफिस राइटर के अंतर्गत फार्मूला बार की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
a) F2
b) Ctrl + F2
c) Shift + F2
d) Alt + F2
Ans: a) F2
9. लिब्रे ऑफिस राइटर में बुलेट को ऑफ करने के लिये शॉर्टकट कुंजी कौन सी होती है?
a) F12
b) Shift + F12
c) Ctrl + F12
d) None
Ans: b) Shift + F12
10. लिब्रे ऑफिस राइटर के अंतर्गत टेबल क्रिएट करते हुए बाय डिफॉल्ट कितनी रो और कॉलम होते हैं?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
Ans: b) 2
11. लिब्रे ऑफिस राइटर के अंतर्गत अधिकतम फोंट का साइज कितना होता है?
a) 800
b) 800.9
c) 999.9
d) 100.9
Ans: c) 999.9
12. लिब्रे ऑफिस राइटर के अंतर्गत डिफॉल्ट मार्जिन कितना होता है?
a) 1
b) 2
c) .50
d) .75
Ans: d) .75
13. निम्न में से लिब्रे ऑफिस राइटर में Extension manager की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl+Alt+E
b) Ctrl+Shift+E
c) Alt + Shift + F5
d) Ctrl+F5
Ans: a) Ctrl+Alt+E
14. लिब्रे ऑफिस राइटर के अंतर्गत निम्न में से डिफॉल्ट यूजर इंटरफेस है ?
a) स्टैंडर्ड टूल बार
b) फॉर्मेटिंग टूल बार
c) साइड बार
d) प्रिंट बार
Ans: a) स्टैंडर्ड टूल बार
15. लिब्रे ऑफिस राइटर के अंतर्गत कौन से मेन्यू में Emphasis विकल्प उपलब्ध रहता है?
a) Style
b) Tool menu
c) Edit menu
d) Insert menu
Ans: a) Style
16. लिब्रे ऑफिस राइटर में बोल्ड, इटैलिक तथा अंडरलाइन का ऑप्शन कौन से मेनू में पाया जाता हैं?
a) Edit
b) Format
c) Tool
d) File
Ans: b) Format
16. लिब्रे ऑफिस राइटर के अंतर्गत फाइल का एक्सटेंशन क्या होता है?
a) .ods
b) .odt
c) .odp
d) .docx
Ans: b) .odt
17. लिब्रे ऑफिस राइटर में अधिकतम ज़ूम को हम कितना कर सकते हैं?
a) 20
b) 400
c) 500
d) 600
Ans: d) 600
18. लिब्रे ऑफिस राइटर के अंतर्गत टेक्स्ट के नीचे लाइन डालने को हम क्या कहते हैं?
a) Underline
b) Below line
c) Bottom line
d) Top line
Ans: a) Underline
19. लिब्रे ऑफिस राइटर के कौन से मैन्यू में ‘स्वचालित वर्तनी जांच‘ के लियेविकल्प उपलब्ध रहता है?
a) View
b) Tool
c) Edit
d) File
Ans: b) Tool
20. जब लिब्रे ऑफिस राइटर के अंतर्गत रीलोड विकल्प डिसेबल रहता है तब…….?
a) Saved File
b) Unsaved File
c) Always Desabled
d) Web View
Ans: d) Web View
हैलो दोस्तो,
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 15 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।