LibreOffice Writer MCQ Questions in Hindi – 3

हैलो दोस्तो, LibreOffice टेस्ट सीरीज – 3 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. जब किसी पिक्चर को सेलेक्ट करते है तो उसमे कितने इंडेंड और पॉइंट पाये जाते है?
a) 6
b) 4
c) 8
d) None

Ans: c) 8

2. लिब्रे ऑफिस में Edit का ऑप्शन कहाँ पर होता है?
a) Status Bar
b) Title Bar
c) Standard Bar
d) None of the above

Ans: c) Standard Bar

3. लिब्रे ऑफिस के अंतर्गत ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर कौन सा होता है?
a) Calc
b) Impress
c) Writer
d) Draw

Ans: d) Draw

4. लिब्रे ऑफिस में पेस्ट करने की शॉर्टकट keyक्या होती है?
a) Ctrl + P
b) Ctrl + C
c) Ctrl + V
d) None

Ans: c) Ctrl + V

5. लिब्रे ऑफिस के अंतर्गत फॉर्मेटिंग Marks को देखने के लिये कौन सी शॉर्टकट key का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Ctrl + F5
b) Ctrl + F10
c) Ctrl + F2
d) All of these

Ans: b) Ctrl + F10

6. लिब्रे ऑफिस को फुल स्क्रीन करने के लिये शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + Shift + J
b) Ctrl + Shift + K
c) Shift + j
d) None

Ans: a) Ctrl + Shift + J

7. लिब्रेऑफिस में कट करने के लिये शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + C
b) Ctrl + X
c) Ctrl + K
d) Shift + X

Ans: b) Ctrl + X

8. लिब्रेऑफिस राइटर के अंतर्गत टेम्पलेट का फाइल एक्सटेंशन क्या होता है?
a) .ott
b) .oott
c) .opt
d) .ooo

Ans: a) .ott

9. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में बुलेट्स का प्रयोग कौन से मेनू से किया जाता है?
a) Home
b) Insert
c) Edit
d) Layout

Ans: a) Home

10. लिब्रा ऑफिस के अंतर्गत मिनिमम और मैक्सिमम डिफाल्ट फोंट साइज कितना होता है?
a) 9, 96
b) 6, 69
c) 7, 72
d) 11, 96

Ans: b) 6, 69

11. निम्न में से कौन सा एक्सटेंशन लिब्रा ऑफिस से संबंधित नहीं हैं?
a) .odt
b) .ods
c) .odp
d) .rtf

Ans: d) .rtf

12. लिब्रे ऑफिस के अंतर्गत ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर कौन सा है?
a) Calc
b) Impress
c) Writer
d) Draw

Ans: d) Draw

13. वर्ड प्रोसेसिंग की सहायता से निम्न में से किस प्रकार की फाइल बनाई जा सकती है?
a) डाटाबेस फाइल
b) स्टोरेज फाइल
c) डॉक्यूमेंट फाइल
d) None

Ans: c) डॉक्यूमेंट फाइल

14. मार्जिन तथा पैराग्राफ के शुरुआत के बीच के स्थानों को क्या कहते है?
a) Spacing
b) Gutter
c) Alignment
d) Indentation

Ans: d) Indentation

15. वर्तमान पेज को प्रिंट करने के लिए हम कौन सी शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है?
a) Ctrl + P
b) Ctrl + Shift + P
c) Ctrl + Shift + O
d) None

Ans: a) Ctrl + P

16. लिब्रे ऑफिस में बाय डिफॉल्ट फॉण्ट का साइज कितना होता है?
a) 10
b) 12
c) 14
d) 18

Ans: a) 10

17. Document के अंत में जाने की शॉर्टकट  key क्या होती?
a) Alt + End
b) Shift + End
c) End
d) Ctrl + End

Ans: d) Ctrl + End

18. लिब्रे ऑफिस के अंतर्गत कमेंट को जोड़ने का विकल्प कौन से मेनू में पाया जाता है?
a) Format
b) Insert
c) View
d) Style

Ans: b) Insert

19. ‘Past Unformatted Text’ के लिये शॉर्टकट key क्या होती है?
a) Ctrl + V
b) Ctrl + Shift + V
c) Ctrl + Shift + Alt + V
d) इनमें से कोई नहीं।

Ans: c) Ctrl + Shift + Alt + V

20. निम्न में से कौन सा पेज मार्जिन का उदाहरण नहीं है?
a) Top
b) Center
c) Left
d) Right

Ans: a) Top

हैलो दोस्तो,

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 15 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name:
Your Email: