1. एक पेज में अधिक से अधिक कितने हैंड आउट होते हैं?
a) 3
b) 4
c) 6
d) 9
Ans: d) 9
2. Libre Office इम्प्रेस में मास्टर स्लाइड फंक्शन कौन से मेन्यु में मिलता है ?
a) स्लाइड शो
b) स्लाइड
c) फॉरमैट
d) टूल्स
Ans: b) स्लाइड
3. इम्प्रेस प्रेजेंटेशन की विंडो को क्लोज़ करने के लिये कौन सी शॉर्टकट कुंजी को प्रेस किया जाता है ?
a) Ctrl+X
b) Ctrl+W
c) Ctrl+B
d) None of these
Ans: b) Ctrl+W
4. जब लिब्रे ऑफिस इंप्रेस को खोला जाता है तब उसकी स्क्रीन किस तरह की दिखाई देती है?
a) लैंडस्केप
b) पोट्रेट
c) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a) लैंडस्केप
5. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस प्रेजेंटेशन के अंतर्गत डिफॉल्ट टेम्पलेट है?
a) Title and contact
b) Content only
c) Image only
d) Title only
Ans: a) Title and contact
6. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गत किस व्यू में केवल टेक्स्ट ही रहता है?
a) आउटलाइन व्यू
b) स्लाइड सोर्टर व्यू
c) नोट्स व्यू
d) नॉरमल व्यू
Ans: a) आउटलाइन व्यू
7. जब भी हम लिब्रे ऑफिस इंप्रेस मे कोई भी प्रजेंटेशन बनाते है तो उसका टाइटल नेम by default क्या होता है?
a) Document 1
b) Presentation 1
c) Untitled1
d) IMP1
Ans: c) Untitled1
8. निम्न में से Powerpoint की फाइलों का एक्सटेंशन क्या होता है?
a) .xls
b) .pptx
c) .popt
d) .PowerPoint
Ans: b) .pptx
9. किस मेनू का इस्तेमाल इम्प्रेस में स्लाइड का लेआउट बदलने के लिए किया जाता है ?
a) Slide Show
b) Format
c) Tools
d) Slide
Ans: d) Slide
10. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गत कौन सी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमल अंतिम एडिटेड स्लाइड पर जंप करने के लिए किया जाता है?
a) F5
b) Alt + shift + F5
c) Ctrl + Shift + F5
d) None of these
Ans: b) Alt + shift + F5
11. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गत Export Direct As PDF का ऑप्शन कहां पर मिलता है?
a) Presentation
b) Drawing Toolbar
c) Standard Toolbar
d) All of these
Ans: c) Standard Toolbar
12. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गत कितने प्रकार के Chart होते हैं?
a) 9
b) 10
c) 11
d) 12
Ans: b) 10
13. Text Alignment का ऑप्शन कौन से मेनू में आता है?
a) View
b) Format
c) Tools
d) Insert
Ans: b) Format
14. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गत , निम्न में से कौनसी शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग Find and Replace डायलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिये किया जाता है?
a) Ctrl + F
b) Alt + F
c) Ctrl + H
d) All of these
Ans: c) Ctrl + H
15. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गत , निम्न में से डिफॉल्ट पेज ओरियंटेशन कौन सा होता है?
a) होरिजेंटल
b) वर्टिकल
c) लैंडस्केप्ड
d) पोट्रेट
Ans: c) लैंडस्केप्ड
16. Libreoffice Impress में Paste Special करने के लिये शॉर्टकट कुंजी कौन सी होती है?
a) Ctrl + V
b) Shift + V
c) Ctrl + Shift + V
d) None of these
Ans: c) Ctrl + Shift + V
17. वह कौन सा फाइल फॉर्मेट है जिसको कि लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में जोड़ा जा सकता है?
a) wma
b) wmv
c) mpeg
d) उपरोक्त सभी
Ans: d) उपरोक्त सभी
18. वह कौन सा alignment है जो लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में नहीं होता है?
a) Right
b) Left
c) Center
d) Justify
Ans: d) Justify
19. Libreoffice impress के अंतर्गत hyperlink की शॉर्टकट की क्या होती है?
a) Ctrl+Shift+R
b) Ctrl+K
c) Ctrl+ Alt+ K
d) None Of These
Ans: b) Ctrl+K
20. निम्न में से लिब्रे ऑफिस के किस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत प्रेजेंटेशन बनाई जाती हैं?
a) लिब्रे ऑफिस राइटर
b) लिब्रे ऑफिस काल्क
c) लिब्रे ऑफिस इंप्रेस
d) इसमें से कोई नहीं
Ans: c) लिब्रे ऑफिस इंप्रेस