LibreOffice Impress MCQ Questions in Hindi – 1

1. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस के अंतर्गत Save As की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) F12
b) Ctrl + S
c) Ctrl + Shift + S
d) Ctrl + F12

Ans: c) Ctrl + Shift + S

2. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस के अंतर्गत टेक्स्ट बॉक्स को इन्सर्ट करने के लिये कौन सी शॉर्टकट की होती है?
a) F2
b) F3
c) F4
d) F5

Ans: a) F2

3. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस के अंतर्गत हम किसी भी स्लाइड को बंद करने के लिए कौन सी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल करते हैं?
a) Ctrl + N
b) Ctrl + M
c) Ctrl + W
d) Ctrl + P

Ans: c) Ctrl + W

4. लिब्रा ऑफिस presentation को हम किस नाम से जानते है?
a) Silde Animation
b) Impress
c) Writer
d) Graphics

Ans: b) Impress

5. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस के अंतर्गत निम्न में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल हम Past Unformatted Text के लिए करते है?
a) Ctrl + Shift + v
b) Ctrl + Alt + Shift + v
c) Ctrl + Alt + v
d) None

Ans: b) Ctrl + Alt + Shift + v

6. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में सबसे छोटा एवम् सबसे बड़ा Font का साइज कितना होता है?
a) 8, 96
b) 6, 96
c) 6, 72
d) 6, 94

Ans: b) 6, 96

7. वह कौन सी शॉर्टकट की है जो Jump to Last edited slide पर जाने के लिये इस्तेमाल की जाती है ?
a) CTRL+NUMBER
b) ALT+SHIFT+F5
c) SHIFT+F5
d) None of above

Ans: b) Format

8. LibreOffice Impress के अंतर्गत वह कौन सी फाइल है जिसका प्रारूप नहीं जोड़ा जाता है?
a) जेपीईजी – JPEG
b) एच टी एम एल – HTML
c) जी आई एफ – GIF
d) डब्लू ए वीI – WAV

Ans : b) एच टी एम एल – HTML

9. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में बुलेट एंड नम्बरिंग का ऑप्शन किस मेनू के अंतर्गत होता है?
a) File
b) Format
c) Slide
d) Insert

Ans: b) Format

10. Impress के अंतर्गत किसी भी शेप को send to back के लिए कौन सी शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता हैं?
a) Ctrl+Shift+ –
b) Ctrl+Shift
c) Ctrl+Shift+ +
d) None of these

Ans: a) Ctrl+Shift+ –

11. LibreOffice Impress के अंतर्गत किसी भी प्रेजेंटेशन को हम कौन से Format में Export कर सकते है?
a) PDF
b) BMP
c) GIF
d) All

Ans: d) All

12. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस प्रेजेंटेशन के अंतर्गत कौन सी डिफॉल्ट टेंप्लेट है?
a) Image Only
b) Content Only
c) Title Only
d) Title and Content

Ans: d) Title and Content

13. किस मीनू के अंतर्गत Slide pane का ऑप्शन आता है?
a) View
b) Page Layout
c) Insert
d) Format

Ans: a) View

14. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के अंतर्गत ऑप्टिमल ज़ूम कितने प्रतिशत होता है ?
a) 75%
b) 95%
c) 100%
d) 200%

Ans: a) 75%

15. Libreoffice Impress में कौन सी शॉर्टकट की का इस्तेमाल वर्तमान स्लाइड से स्लाइड शो को शुरू करने के लिए किया जाता है ?
a) Shift + Alt + F5
b) Shift + 5
c) Shift + F5
d) Ctrl + F5

Ans: c) Shift + F5

16. Impress के अंतर्गत सब स्क्रिप्ट की शॉर्टकट की क्या है?
a) Ctrl+Shift+B
b) Ctrl+Shift+P
c) Ctrl+B
d) None of these

Ans: a) Ctrl+Shift+B

17. निम्नलिखित में से प्रत्येक वस्तु के लिए कहां से समय निर्धारित किया जा सकता है?
a) स्लाइड शो – स्लाइड ट्रांजिशन
b) व्यू – एनीमेशन
c) फॉर्मेट – एनिमेशन
d) स्लाइड शो – कस्टम ट्रांजिशन

Ans: a) स्लाइड शो – स्लाइड ट्रांजिशन

18. Impress स्लाइड को बंद करने के लिए हम कौन सी key का प्रयोग करते हैं |
a) Ctrl + N
b) Ctrl + M
c) Ctrl + W
d) Ctrl + P

Ans: c) Ctrl + W

19. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस के अंतर्गत Macros की कंमाड कौन से मीनू में होती है?
a) Slides
b) Tools
c) Insert
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b) Tools

20. Impress के अंतर्गत Clear Direct Formatting का ऑप्शन कौन से मेनू में होता है?
a) File
b) Format
c) Tools
d) Window

Ans: b) Format