Chapter-7 : IT gadgets and their applications in Hindi – आईटी गैजेट और उनके अनुप्रयोग

IT gadgets and their applications in Hindi
Figure : IT gadgets and their applications in Hindi

IT gadgets and their applications in Hindi – आईटी गैजेट और उनके अनुप्रयोग

आईटी डिवाइस – IT Device का use “सूचना एवम्‌ संचार प्रौद्योगिकी” के लिए किया जाता है। आईटी डिवाइस के अंतर्गत आज के समय इस्तेमाल होने वाले सभी संचार उपकरण आते है जैसे कि फोन, कम्प्यूटर , टेलीविज़न आदि। इसके अतिरिक्त आईसीटी गैजेट्स में वो सभी डिवाइस आते है जो इंटरनेट एवम्‌ वायरलेस टेक्नोलॉजी दोनों मे शामिल रह्ते हैं जैसे कि टेलीफोन , hotspot डिवाइस आदि। || IT gadgets and their applications in Hindi ||

आधुनिक युग मे अगर देखा जाये तो आईटी गैजेट्स, मानव जीवन के अभिन्न अंग बन चुके है जिनको व्यक्तियों एवम्‌ व्यापार की आवश्यकतानुसार डिजाइन किया गया है इन आईसीटी गैजेट्स की मदद से व्यापार करना इतना सरल हो गया है कि कोई भी व्यक्ति , किसी भी व्यक्ति से कहीं भी और कभी भी बात कर सकता है और साथ ही वीडियो चैट भी कर सकते है ।

आईटी गैजेट्स निम्न प्रकार के होते है :-

  • मोबाइल – Mobile
  • टीवी – TV
  • टेबलेट पीसी  – Tablet PC
  • स्मार्ट वॉच – Smart Watch
  • डेस्कटॉप पीसी – Desktop PC  
  • लैपटॉप – Laptop
  • नोटबुक – Notebooks
  • ड्रोन कैमरा – Drone Camera 

आधुनिक युग मे अगर हम अपने चारो तरफ देखे तो ज्यादातर हर field मे, मोबाइल , टीवी और कम्प्यूटर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है एक ही व्यक्ति कम्प्यूटर क द्वारा  सैकड़ों कार्य कर सकता है

IT गैजेट्स के उपयोग:-

  1. व्यापार के क्षेत्र मे सहायक
  2. कम्युनिकेशन मे सहायक
  3. मनोरंजन मे सहायक
  4. शिक्षा के क्षेत्र मे सहायक
  5. ऑनलाइन प्लेटफोर्म मे कार्य को बढ़ावा देना  

व्यापार के क्षेत्र मे सहायक:

संक्षिप्त में अगर कहे तो आईटी गैजेट ने तो जैसे व्यापार करने का तरीका ही बदल दिया है अगर किसी दुकांदार को बाहर से कुछ सामान मंगाना है तो वह तुरंत मोबाइल से सम्पर्क स्थापित कर , अपने माल का ऑर्डर दे देता है और समय पर उसको वह माल प्राप्त हो जाता है इस प्रकार उसका काफी समय बच जाता है  

कम्युनिकेशन मे सहायक:

मोबाइल एक ऐसा यंत्र है कि कोई भी इमरजेंसी होने पर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से तुरंत संपर्क स्थापित कर सकता है तथा होने वाली समस्या से तुरंत बच सकता है अथवा अपनी आवश्यकता को पूरा कर सकता है

मनोरंजन मे सहायक:

मनोरंजन एक ऐसा क्षेत्र  है जहा हर व्यक्ति अपने व्यस्त समय मे से थोड़ा समय निकालकर मनोरंजन के क्षेत्र  मे व्यतीत करना चाहता है आज मनोरंजन के लिये विभिन्न प्रकार के आईटी गैजेट उप्लब्ध है जिसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर टीवी है हर व्यक्ति टीवी के द्वारा म्यूजिक और विडिओ के माध्यम से अपना मनोरंजन कर सकता है

शिक्षा के क्षेत्र मे सहायक:

शिक्षा के क्षेत्र मे आईटी गैजेट का अपना अलग ही महत्व्पूर्न योगदान है आजकल स्कूल एवम्‌ कोलेजस मे क्लासेज लेने के लिये प्रोजेक्टर जैसे गैजेट का इस्तेमाल किया जा रहा है इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर एक ऐसा गैजेट है जिसके  द्वारा कोचिंग और ऑनलाइन पढ़ाई भी की जा सकती है ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिये इंटरनेट की आवश्यकता होती है जो इंटरनेट डिवाइस के द्वारा सम्भव है।

ऑनलाइन प्लेटफोर्म मे कार्य को बढ़ावा देना:  

आजकल ज्यादातर व्यक्ति अपने कार्य को ऑनलाइन ले जाना चाहते है ताकि वह अपने कार्य को आसानी से और जल्दी पूरा कर सके। ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर कार्य करने के लिये तरह तरह के गैजेट उप्लब्ध हो गये है जैसे कि टेबलेट , पल्मटॉप , मोबाइल आदि ।

IT गैजेट्स के प्राथमिक उपयोगिता – :- IT gadgets and their applications in Hindi.

  • आईटी गैजेट्स के द्वारा बातचीत को आसान बनाया जा सकता है।
  • आईटी गैजेट्स के द्वारा व्यापार करना काफी सरल हो गया हैं।
  • आईटी गैजेट्स आईटी गैजेट्स के द्वारा हम मनोरंजन का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
  • आईटी गैजेट्स के द्वारा शिक्षा में पढ़ाई को लेकर काफी आसानी हो जाती है।
  • आईटी गैजेट्स के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग , विज्ञापन करना काफी आसान हो गया है ।

यह भी जाने : हार्डवेयर एवम्‌ सॉफ्टवेयर

कंप्यूटर कौर्सेस की अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे

6 Months, 12 Months Diploma Courses

IT gadgets and their applications in Hindi, IT gadgets and their applications in Hindi, IT gadgets and their applications in Hindi.