हैलो दोस्तो, LibreOffice टेस्ट सीरीज – 4 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. लिब्रे ऑफिस डिजिटल सिगनेचर ऑप्शन कौन से मेनू में उपलब्ध होता है?
a) विंडोज
b) व्यू
c) फाइल
d) टूल्स
Ans: d) टूल्स
2. लिब्रे ऑफिस के अंतर्गत Ctrl + G शॉर्टकट कुंजी का क्या उपयोग होता है?
a) गो टु पेज
b) गो टु हेडिंग
c) गो टू लाइन
d) गो टू टेक्स्ट
Ans: a) गो टु पेज
3. गूगल ड्राइव पर किसी भी दस्तावेज को सीधे अपलोड करने के लिये हम किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Shift + U
b) Ctrl + L
c) Ctrl + U
d) Shift + L
Ans: a) Shift + U
4. लिब्रे ऑफिस कितनी भाषाओं को समर्थन करता है?
a) 100
b) 115
c) 120
d) 125
Ans: b) 115
5. लिब्रे ऑफिस में करंट विंडो को क्लोज करने के लिये हम कौन सी शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है?
a) Ctrl + Q
b) Ctrl + W
c) Ctrl + T
d) None
Ans: b) Ctrl + W
6. लिब्रे ऑफिस में डबल अंडरलाइन करने के लिये कौन सी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Ctrl + L
b) Ctrl + D
c) Ctrl + Shift + D
d) None
Ans: b) Ctrl + D
7. लिब्रे ऑफिस राइटर में क्लियर फॉर्मेटिंग करने के लिये कौन सी शॉर्टकट कुंजी होती है?
a) Ctrl + B
b) Ctrl + Q
c) Ctrl + M
d) Ctrl + T
Ans: c) Ctrl + M
8. लिब्रे ऑफिस राइटर में किसी टेक्स्ट के ऊपर दी गई लाइन को हम क्या कहेंगे?
a) Below line
b) Over line
c) Up line
d) Upper line
Ans: b) Over line
9. लिब्रे ऑफिस के नये वर्जन को कब लांच किया गया था?
a) 3 Sep. 2020
b) 5 Sep. 2020
c) 10 Jan. 2020
d) All of above
Ans: a) 3 Sep. 2020
10. ‘अनफॉर्मेटेड टेक्स्ट‘ के लिये शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + Shift + V
b) Ctrl + Shift + Alt + V
c) Ctrl + Alt + Shift + V
d) None
Ans: c) Ctrl + Alt + Shift + V
11. लिब्रे ऑफिस राइटर में स्टेटस बार में पेज नंबर कहां पर दिखाई देता है?
a) बाएं तरफ
b) दाएं तरफ
c) बीच में
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a) बाएं तरफ
12. वर्ड फाइल में प्रयोग होने वाला एक्सटेंशन कौन सा है?
a) .Docx
b) .Xlsx
c) .Odt
d) ,Docx
Ans: a) .Docx
13. सुपरस्क्रिप्ट के लिये शॉर्टकट कुंजी होती है?
a) Ctrl + Shift + B
b) Ctrl + Shift + P
c) Ctrl + P
d) Shift + P
Ans: b) Ctrl + Shift + P
14. स्क्रॉल बार कितने प्रकार के होते हैं?
a) 2
b) 3
c) 4
d) None
Ans: a) 2
15. लिब्रे ऑफिस के अंतर्गत हस्ताक्षर का उपयोग क्या है?
a) Integrity
b) Authentication
c) Non-Repudiation
d) All of Above
Ans: d) All of Above
16. Ctrl + F3 शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग हम किसके लिए करते है?
a) Capitalize each word
b) Sentence case
c) Cycle case
d) Toggle case
Ans: c) Cycle case
17. लिब्रे ऑफिस में किसी भी फाइल को नए नाम से सेव करने के लिए हम निम्न में से किसका प्रयोग करेंगे?
a) Ctrl + S
b) Save
c) Save All
d) Ctrl + Shift + S
Ans: d) Ctrl + Shift + S
18. लिब्रे ऑफिस के अंतर्गत मैक्रोस कमांड किसमें होती है?
a) File
b) Edit
c) View
d) Tools
Ans: d) Tools
19. लिब्रे ऑफिस में नेविगेटर को Show/Hide करने के लिये शार्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Shift + F5
b) Ctrl + F6
c) F5
d) F7
Ans: c) F5
20. . लिब्रे ऑफिस में निम्न में से ‘विजार्ड ऑप्शन‘ कहां पर होता है?
a) File
b) Edit
c) View
d) Insert
Ans: a) File
हैलो दोस्तो,
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 15 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।