Chapter-8.5 : What is Ram ? , रैम क्या है ?

What is Ram
Figure : What is Ram

What is Ram , रैम क्या है ?

What is Ram :- Ram को हम Random access memory के नाम से जानते है इसको कंप्यूटर की main मैमोरी भी कहा जाता है | जब हम कम्प्यूटर मे किसी कार्य को पूरा करने के लिये कोई सॉफ्टवेयर अथवा प्रोग्राम को खोलते है तो वह प्रोग्राम सबसे पहले temporary रूप मे रैम मे जाकर store होता है ताकि हम अपना कार्य कर सके | रैम को एक Volatile मेमोरी भी कहा गया है क्योकि इसमें जो डेटा स्टोर किया गया है वह permanently स्टोर नही रहता , वह तब तक इसमे रहता है जब तक की कंप्यूटर सिस्टम off नहीं हो जाता है |

Ram को दो भागो मे बाटा गया है |

  • डाइनैमिक रैम – Dynamic Ram
  • स्टैटिक रैम – Static Ram

डाइनैमिक रैम – Dynamic Ram:

इस मेमोरी को सन्‌ 1970 मे विकसित किया गया था, जिसका प्रयोग हार्डवेयर एवम वीडियो गेम्स कंसोल मे किया गया । DRAM को हम Dynamic Random Access Memory – डायनामिक एक्सेस मैमोरी के नाम से भी जानते है। इसमें डेटा को सुरक्षित रखने के लिये एक refresh Circuit का इस्तेमाल किया जाता है जो इस मेमोरी को बार बार refresh करता रहता है। इस मेमोरी को Capacitor और Transistor की साहयता से बनाया जाता है।

Advantages of DRAM:

  • यह मेमोरी SRAM की अपेक्षा सस्ती होती है।
  • SRAM की अपेक्षा इस मेमोरी का साइज बहुत ही कम होता है।
  • इसको मेमोरी को develop करने मे लागत कम आती है।
  • DRAM की Memory Capacity ज्यादा होती है।
  • इस memory का cell स्ट्रक्चर simple होता  है।
  • यह साइज मे बहुत छोटी होती है।

Disadvantages of DRAM:

  • SRAM की अपेक्षा इसकी स्पीड बहुत ही कम होती है।
  • Power चले जाने पर इसमें store डेटा delete हो जाता है।
  • यह मेमोरी power का ज्यादा consumption करता है।

Characteristics of DRAM:

  • इस मेमोरी का साइज बहुत ही कम होता है।
  • इस मेमोरी को बार – बार रेफ्रेश करने की आवश्यकता होती है।
  • इस मेमोरी प्रयोग cache Memory के लिए होता है।
  • इसकी कार्य करने की स्पीड काफी कम होती है।
  • यह मेमोरी बहुत ही सस्ती होती है।
  • इस मेमोरी को कार्य करने के लिये कम पॉवर की जरूरत होती है।

स्टैटिक रैम – Static Ram:

इस मेमोरी को कार्य करने के लिये लगातार Electric Power  अर्थात  बिजली  की आवश्यकता पड़ती है। इस मेमोरी मे, डेटा को स्थिर रखने के लिये मेमोरी को बार बार refresh करने की आवश्यकता नहीं पड़ती । SRAM को विकसित करने के लिये जो लागत आती है वह DRAM के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है इस मेमोरी को कार्य करने के लिये ज्यादा power की जरूरत होती है।

Advantages of SRAM:

  • यह मेमोरी DRAM  की अपेक्षा तेज होती है।
  • इस मेमोरी मे बिजली की खपत कम होती है।
  • इस मेमोरी को Refresh करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

Disadvantages of SRAM:

  • यह मेमोरी DRAM की अपेक्षा महंगी होती है।
  • इसकी Memory क्षमता कम होती है।
  • इसकी storage capacity भी कम होती है।
  • इसकी Manufacturing cost – लागत ज्यादा होती है।

Characteristic of SRAM:

  • इसकी कार्य करने की स्पीड काफी तेज़ होती है।
  • इस मेमोरी को Cache Memory के लिये प्रयोग किया जाता है।
  • इस मेमोरी का साइज DRAM के मुकाबले ज्यादा होता है।
  • इस मेमोरी को बार बार refresh करने की आवश्यकता नहीं पड़ती
  • यह मेमोरी ज्यादा दिनों तक कार्य कर सकती है।
  • इस मेमोरी को कार्य करने के लिये ज्यादा power की जरूरत होती है।
  • यह मेमोरी costly होती है।

यह भी जाने : ROM क्या है तथा ROM के प्रकार || Cache Memory – कैश मेमोरी ?

कंप्यूटर कौर्सेस की अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे

6 Months, 12 Months Diploma Courses

Ram, What is Ram ? , What is Ram, What is Ram ?