CCC Objective Questions – Test 27

हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 27 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. Vi एडिटर के द्वारा सिंगल Character को हटाने के लिए कौन सी कमांड का उपयोग किया जाता है?
A. x
B. y
C. a
D. z

Answer:- A. x

2. लाईनेक्स installation boot floppy बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?
A. mkboot disk
B. bootfp disk
C. ww and rawwrite
D. dd and rewrite

Answer:- D. dd and rawrite

3. युजर डायरेक्टरी बनाने हेतु आप किस डायरेक्टरी में सिस्टम युजर डिफ़ॉल्ट फ़ाइलों को संग्रहीत कर सकते हैं?
A. /usr/tmp
B. /etc/default
C. /etc/skel
D. /etc/users

Answer:- C. /etc/skel

4. FSF का पूरा नाम क्या है?
A. Free Software File
B. File Server First
C. First Serve First
D. Free Software Foundation

Answer:- D. Free Software Foundation

5. फ़ाइल में लाइनों की संख्या गिनने के लिए हम कौन सा आदेश निष्पादित कर सकते हैं?
A. lc
B. wc – l
C. cl
D. count

Answer:- B. wc – l

6. Page Table length register (PTLR) का आकार किसको इंगित करता है
A. Page Table
B. Paging File
C. Main Memory
D. Virtual Memory

Answer:- A. Page Table

7. कौन सा शेड्यूलर चुनता है कि किस प्रक्रिया को ready queue में लाया जाना चाहिए?
A. Real-term
B. Long-term
C. Mid-term
D. Short-term

Answer:- B. Long-term

8. डेस्कटॉप पर समय तथा दिनांक कहां पर दिखाई देते है?
a) My computer
b) Title bar
c) Status bar
d) Task bar

Answer:- D. Task bar

9. वह कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो वास्तविक समय में पढ़ता है और प्रतिक्रिया भी करता है?
A. Quick Response System
B. Real Time System
C. Time Sharing System
D. Batch Processing System

Answer:- B. Real Time System

10. निम्नलिखित में से किन फाइलों की जानकारी को, ऑपरेटिंग सिस्टम तालिका में रखता है?
A. File Folder Table (FFT)
B. File Index Table (FIT)
C. File Allocation Table (FAT)
D. Directory Index Table (DIT)

Answer:- C. File Allocation Table (FAT)

11. सेमफोर (Semaphore) के दो प्रकार कौन से हैं?
A. Digital Semaphores and Binary Semaphores
B. Analog Semaphores and Octal Semaphores
C. Counting Semaphores and Binary Semaphores
D. Critical Semaphores and System Semaphores

Answer:- C. Counting Semaphores and Binary Semaphores

12. Dispatch latency ………………. है?
A. एक प्रक्रिया को रोकने एवम्‌ दूसरी प्रक्रिया को शुरू करने के लिए प्रेषक द्वारा लिया गया समय
B. डिस्क के अंतर्गत फ़ाइल को लिखने के लिए प्रोसेसर द्वारा लिया गया समय
C. सभी प्रोसेसर के द्वारा लिया जाने वाला पूरा समय
D. ऊपर से कोई नहीं

Answer:- A. एक प्रक्रिया को रोकने एवम्‌ दूसरे को शुरू करने के लिए प्रेषक द्वारा लिया गया समय

13. महत्वपूर्ण खंड की समस्या के समाधान हेतु क्या आवश्यकताएं हैं?
A. Mutual Exclusion
B. Progress
C. Bounded Waiting
D. उपर्युक्त सभी 

Answer:- D. उपर्युक्त सभी

14. वर्चुअल मेमोरी क्या होती है
A) बेहद बड़ी मुख्य स्मृति
B) बेहद बड़ी माध्यमिक स्मृति
C) मुख्य स्मृति का भ्रम
D) बेहद बड़ी माध्यमिक स्मृति का भ्रम

Answer :- C) मुख्य स्मृति का भ्रम

15. Chap01, chap02 तथा chap04 फ़ाइलों को सूचीबद्ध करने के लिए कौन सी कमांड का उपयोग नहीं किया जाता है?
A. ls chap*
B. ls chap[124]
C. ls – x chap0[124]
D. ls chap0[124]

Answer:- B. ls chap[124]

16. Vi एडिटर में टाइपिंग त्रुटियों का बैकअप लेने के लिए कौन सी कमांड का उपयोग किया जाता है?
A. !
B. $
C. #
D. @

Answer:- C. #

17. Vi एडिटर में फाइल को सेव तथा एडिटिंग मोड में रहने के लिए कौन सी कमांड का उपयोग किया जाता है?
A. x
B. q!
C. :w
D. :q

Answer:- C. :w

18. Queue में printing job जोड़ने के लिए कौन से आदेश का उपयोग किया जाता है?
A. lpd
B. lpr
C. lpq
D. lpc

Answer:- B. lpr

19. एक्स विंडो सिस्टम को कॉन्फ़िगर करने के लिए, कौन सा एक्सआधारित टूल उपलब्ध है?
A. XConfigurator
B. XF86Setup
C. xf86config
D. All of the above

Answer:- B. XF86Setup

20. डिफ़ॉल्ट रूप से Squid कौन से पोर्ट को सुनता है?
A. 4322
B. 2314
C. 7334
D. 3128

Answer:- D. 3128

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 27 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

quiizzz