CCC Objective Questions – Test 25

हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 25 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करते वक़्त पहला कदम क्या होना चाहिए?
A) Delete old Operating System
B) Backup old Operating System
C) Backup Critical Data
D) Format Hard Disks

Answer :- C) Backup Critical Data

2. किसी भी विंडोज़ के अंतर्गत डायलॉग बॉक्‍स में बैक ऑप्‍शन पर जाने के लिए हमे कौन सी शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करना पड़ता है?
A) Shift + Tab
B) Ctrl + Tab
C) Ctrl + Shift + Tab
D) Alt + Tab

Answer :- A) Shift + Tab

3. विंडोज 7 के अंतर्गत निम्न में से कौन सा फ़ाइल प्रारूप समर्थित है?
A) NTFS
B) BSD
C) EXT
D) उपरोक्त सभी

Answer :- A) NTFS

4. कम्प्यूटर के बूट होने के पशचात कंप्यूटर पर पहला प्रोग्राम कौन सा चलाया जाता है?
A) System software
B) Operating system
C) System operations
D) None

Answer :- B) Operating system

5. हार्डवेयर और युजर प्रोग्राम के मध्य कंप्यूटर सिस्टम की कौन सी परत होती हैं?
A) Operating environment
B) Operating system
C) System environment
D) None

Answer :- B) Operating system

6. फ़ाइलों को निष्पादित करने के लिए कौन सा एक्सटेंशन होना चाहिए?
A) EXE
B) BAT
C) COM
D) उपरोक्त सभी

Answer :- D) उपरोक्त सभी

7. ऑपरेटिंग सिस्टम किसका प्रबंधन करता है
A) Memory
B) Processes
C) Disks and I/O devices
D) उपरोक्त सभी

Answer :- D) उपरोक्त सभी

8. ऑपरेटिंग सिस्टम में संसाधन प्रबंधन के माध्यम से क्या किया जा सकता है?
A) Time division multiplexing
B) Space division multiplexing
C) a और b दोनों
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Answer:- C) a और b दोनों

9. निम्न में से कौन Real time Operating System नहीं है?
A) VxWorks
B) Windows CE
C) RTLinux
D) Palm OS

Answer:- D) Palm OS

10. कौन सी सिस्टम कॉल यूनिक्स के अंतर्गत नई प्रक्रिया बनाती है?
A) Fork
B) Create
C) New
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Answer:- A) Fork

11. इंटरप्रोसेस संचार क्या होता है?
A) प्रक्रिया के भीतर संचार
B) दो प्रक्रियाओं के बीच संचार
C) एक ही प्रक्रिया के अंतर्गत दो धागे के बीच संचार
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Answer:- B) दो प्रक्रियाओं के बीच संचार

12. निम्न में से कौन सा मॉड्यूल short-term scheduler के द्वारा चुनी गई प्रोसेस में सीपीयू का नियंत्रण करता है?
A) Dispatcher
B) Interrupt
C) Scheduler
D) none of the mentioned

Answer:- A) Dispatcher

13. कर्नेल द्वारा निम्नलिखित में से क्या निर्धारित नहीं कर सकते है?
A) Kernel level thread
B) User level thread
C) Process
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Answer:- B) User level thread

14. वह Operating System जोकि मल्टीटास्किंग को लागू नहीं करता ?
A) Windows XP
B) Windows 98
C) MS DOS
D) Windows NT

Answer:- C) MS DOS

15. ऑपरेटिंग सिस्टम किसे कहते है?
A) यह Hardware और Application Software के बीच इंटरफेस की तरह कार्य करता है।
B) Programs का वह संग्रह है जोकि हार्डवेयर संसाधनों का प्रबंधन करते हैं।
C) यह एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के लिए एक सिस्टम service प्रदाता है।
D) उपरोक्त सभी

Answer:- D) उपरोक्त सभी

16. ……………. ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है?
A) MS Word
B) MS DOS
C) MS Excel
D) MS Access

Answer:- B) MS DOS

17. किस नाम के अन्तर्गत एक से आठ अक्षर हो सकते है।
A) Primary
B) Secondary
C) Extension
D) All of these

Answer:- A) Primary

18. एम एस डॉस के अंतर्गत कौन सी कमांड का प्रयोग डायरेक्टरी के साथ मौज़ूद सभी फाइलों को डिलीट करने के लिए किया जाता है?
A) DEL
B) MOVE
C) DELETE
D) DELTREE

Answer:- D) DELTREE

19. ऐसा वैध एक्सटेंशन जोकि युजर द्वारा ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनाया जाता है?
A) Com
B) Bat
C) Sys
D) Exe

Answer:- B) Bat

20. FAT का पूरा नाम क्या है ?
A) File Activity Table
B) File Accomodation Table
C) File Activity Table
D) File Allocation Table

Answer:- D) File Allocation Table

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 25 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

quiizzz