MS Word Objectives question – 3

हैलो दोस्तो, MS Word – Objectives टेस्ट सीरीज – 3 मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।


1. किसी भी टेक्स्ट एवं  ग्राफिक् को कट और कॉपी करने से पहले वह किस स्थिति में होना चाहिए।
a) Selected
b) Import
c) Paste
d) None of Above

Answer – a) Selected

2. Ms Word मे सबसे नीचे जो स्क्रीन दिखाई देती है उसे क्या कहा जाता है।
a) Status Bar
b) Title Bar
c) Menu Bar
d) End Bar

Answer – a) स्‍टेटस बार Status Bar

3. Ms Word को Open करने के बाद कितनी Screen Windows पर दिखाई देती है।
a) एक
b) दो
c) तीन
d) कोई नही

Answer – b) दो              

4. लाईन के स्टार्टिंग मे जाने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है।
a) Ctrl + Home
b) Home
c) Page Up
d) Up Arrow

Answer – b) Home

5. …….. ग्राफिक आपकी सूचना एवं विचार का द्रश्य प्रेजेंटेंशन है।
a) Word art
b) Clip art
c) Auto-shape
d) Smart art

Answer – d) Smart Art                             

6. सेलेक्टेड लाइन को अंडरलाइन करने के लिए  शॉर्टकट कुंजी हैं।
a) Ctrl + Shift + U
b) Ctrl + A
c) Alt + E
d) Ctrl + U

Answer – d) Ctrl + U

7. सेलेक्टेड लाइन का राईट एलाइनमैंट करने के लिए शॉर्टकट कुंजी हैं।
a) Ctrl+ R
b) Shift + J
c) Shift + I
d) Ctrl+ J

Answer – a) Ctrl+ R

8. Superscript  करने की शॉर्टकट कुंजी ——— होती हैं।
a) Shift + Ctrl + एज
b) Ctrl + Shift + +
c) Ctrl + –
d) Ctrl + $

Answer – b) Ctrl + Shift + +

9. —————— एक विषय सूची हैं जो डॉक्युमेंट्स में अपने से संबंधित रिफ्रेन्स पेज के साथ उपस्थित होता हैं।
a) Index
b) Clipboard
c) Table Of Content
d) Table

Answer – c) Table Of Content

10. सेलेक्टेड लाइन को बोल्ड करने के लिए शॉर्टकट कुंजी हैं।
a) Alt + B
b) Ctrl + O
c) Alt + O
d) Ctrl + B

Answer – d) Ctrl + U

11. अन्तिम कमांड के प्रभाव को खत्म करने की कौन सी कमांड होती हैं।
a) Redu
b) Cut
c) Undo
d) Clear

Answer – c) Undo

12. कार्य क्षेत्र को मापने के लिए हम किस बार का उपयोग करते  हैं।
a) रूलर बार
b) मेन्‍यू बार
c) टास्‍क बार
d) टाईटल बार

Answer – (c) टास्‍क बार

13. अपने टेक्स्ट को indent देने के लिए हम —————— टैब पर ‘’पैराग्राफ ग्रुप’’ में ‘’डिक्रीज इंडेंट’’ और ‘’इंक्रीज इंडेंट’’ का प्रयोग कर सकते हैं।
a) Data
b) Home
c) Page Layout
d) Insert

Answer – b) Home

14. किस कमांड की मदद से किसी भी टेक्स्ट , फुटनोट, एंडनोट या मार्क को सर्च कर सकते हैं।
a) Search
b) Find
c) Go To
d) Search All

Answer – c) Go To

15. ———————— समानार्थक शाब्दों की शब्दकोश है जिसका प्रयोग समानार्थक शब्दों को खोजने के लिए कर सकते हैं।
a) Translate
b) Spelling
c) Thesaurus
d) Research

Answer – c) Thesaurus

हैलो दोस्तो,

अब आप नीचे दिये गये MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 15 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 15 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।