TALLY OBJECTIVES 2 – HINDI

हैलो दोस्तो, Tally Prime टेस्ट सीरीज मे आपका स्वागत है ।

आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक Tally Prime Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।

1. एक ______ Customer को तब भेज सकते  है जब वह सामान लौटाता है।
A. Debit note
B. Credit note
C. Proforma invoice
D. Bill

Answer- (B) Credit note

2. निम्न में से external users of accounting information का उदाहरण कौन है?
A. Government
B. Owners
C. Management
D. Employee

Answer- (A) Government

3. टैली में एकाउंटिंग सुविधाओं का प्रयोग  करने के लिए कंपनी फीचर स्क्रीन में कौन सी  शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग  किया जाता है?
A. F1
B. F2
C. F3
D. F4

Answer- (A) F1

4. टैली में सभी details की एक  साथ रिपोर्ट देखने के लिए कौन सी  शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग  किया जाता है?
A. F1
B. Alt + F1
C. F3
D. Alt + F2

Answer- (B) Alt + F1

5. कंपनी के डेटा को Pen Drive या CD में कॉपी करने के लिए किस option का उपयोग किया जाता है?
A. Backup
B. Restore
C. Split Company Data
D. Copy Data

Answer- (A) Backup

6. टैली पैकेज किसके द्वारा Develop किया गया है?
A. Peutronics
B. Tally Solutions
C. Coral Softwares
D. Vedika Softwares

Answer- (B) Tally Solutions

7. बनाई गई कंपनी में बदलाव करने के लिए टैली में किस option का उपयोग किया जाता है?
A. Select Company
B. Shut Company
C. Alter
D. None of these

Answer- (C) Alter

 8. पहली बार Tally शुरू करने के बाद कौन सा मेनू दिखाई देता है?
A. Gateway of Tally
B. Company Info
C. Display
D. None of these

Answer- (B) Company Info

9. टैली में कितने Primary Group होते हैं?
A. 19
B. 28
C. 15
D. 20

Answer- (C) 15

11. टैली में कितने Secondary Group हैं?
A. 15
B. 13
C. 28
D. 3

Answer- (B) 13

12. टैली में Primary और Secondary Group की सूची को  देखने के लिए किस option का उपयोग किया जाता है?
A. List of Accounts
B. Accounts
C. List
D. None of these

Answer- (A) List of Accounts

13. जब एक से अधिक कंपनियां खुली हों तो एक कंपनी से दूसरी कंपनी में जाने के लिए किस option का उपयोग किया जाता है?
A. Company Info
B. Shut Company
C. Select Company
D. Company

Answer- (C) Select Company

14. टैली में नए Ledger, Groups और Voucher को  बनाने के लिए किस मेनू का उपयोग किया जाता है?
A. Reports
B. Import
C. Transactions
D. Masters

Answer- (D) Masters

15. वेतन खाता किस Group में आता है?
A. Indirect Incomes
B. Indirect Expenses
C. Direct Incomes
D. Direct Expenses

Answer- (B) Indirect Expenses

हैलो दोस्तो,

हम उम्मीद करते है कि आपने TALLY OBJECTIVES 2 – HINDI की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।

अब आप नीचे दिये गये TALLY OBJECTIVES सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है

इस टेस्ट मे कुल 15 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 15 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।

कृपया ध्यान दे —>  

आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।

Your Name:
Your Email: