हैलो दोस्तो, CCC टेस्ट सीरीज – 28 मे आपका स्वागत है ।
आप नीचे दी गयी टेस्ट सीरीज को अच्छे से पढ़ें और टेस्ट सीरीज को पढ़ने के बाद , सबसे आखिर में एक CCC Mock Test दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी प्रैक्टिस और भी अच्छे से कर सकते है ।
1. वह कमांड जिसका प्रयोग हम लिनक्स सिस्टम पर SMB शेयर तक पहुंचने के लिए करते है?
A. NFS
B. SMD
C. smbclient
D. smbserver
Answer:- C. smbclient
2. GNU को पुरे नाम से जाना जाता है?
A. GNU’s not Unix
B. Greek Needed Unix
C. General Unix
D. General Noble Unix
Answer:- A. GNU’s not Unix
3. वह कमांड जिसका उपयोग हम डायरेक्टरी के कॉन्टेंट को सूचीबद्ध करने के लिए करते है?
A. tar
B. dir
C. lp
D. ls
Answer:- D. ls
4. निम्नलिखित में से कौन सा सर्वर BIND पैकेज के साथ प्रयोग किया जाता है?
A. httpd
B. shttp
C. dns
D. named
Answer:- D. named
5. VI एडिटर में कर्सर से टेक्स्ट को right side रीप्लेस करने के लिए किस कमांड का प्र्योग किया जाता है
A. S
B. s
C. R
D. r
Answer:- C. R
6. फ़ाइल में डेटा की लाइनों को रिवर्स ऑर्डर में सॉर्ट करने हेतु कौन सी कमांड का प्रयोग किया जाता है?
A. sort – r
B. st
C. sh
D. sort
Answer:- A. sort – r
7. Windows 10 में मौजूद ब्राउज़र का नाम है?
A. Internet Explorar
B. Microsoft Edge
C.Mozilla
D. Chrome
Answer:- B. Microsoft Edge
8. IP address किस पर आधारित हैं
A. 16-bit addresses
B. 32-bit addresses
C. 64-bit addresses
D. 8-bit addresses
Answer:- B. 32-bit addresses
9. कम से कम क्षमता एवम् न्यूनतम ओवरहेड के साथ फ़ाइल के लिए किस टीसीपी / आईपी प्रोटोकॉल का प्रयोग करते है?
A. TELNET
B. TFTP
C. FTP
D. RARP
Answer:- B. TFTP
10. लिनक्स सिस्टम को रोकने के लिए कौन सी कमांड का उपयोग किया जाता है?
A. init 0
B. Shutdown -t
C. Shutdown -g -y0
D. Ctrl+Alt+Del
Answer:- A. init 0
11. फ़ायरवॉल कों इंस्टॉल करने के लिए लिनक्स सिस्टम के अंतर्गत क्या उपयोग किया जाता है?
A. netstat
B. route
C. trace
D. ipchains
Answer:- D. ipchains
12. Inetd द्वारा किस सेवा को निगरानी में रखा जाता है?
A. SSH
B. time
C. ntalk
D. finger
Answer:- A. SSH
13. लिनक्स राउटर में Router जोड़ने के लिए कौन सी कमांड का उपयोग किया जाता हैं?
A. addroute
B. route
C. netstat
D. net
Answer:- B. route
14. प्रत्येक कंप्यूटर के सभी हिस्सों को ठीक से कार्य करने तथा दूसरे सभी प्रकार के प्रोग्रामों को चलाने के लिए उसमें एक………होना आवश्यक है?
A.यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
B. कंपाइलर
C. इंटरप्रेटर
D. ऑपरेटिंग सिस्टम
Answer:- D. ऑपरेटिंग सिस्टम
15. लाइन के अंत में टेक्स्ट को जोड़ने के लिए Vi एडिटर में कौन सी कमांड का प्रयोग किया जाता है?
A. I
B. i
C. a
D. A
Answer:- D. A
16. निम्न में से कौन सी OSI मॉडल की एक परत है?
A. network layer
B. transport layer
C. link layer
D. physical layer
Answer:- D. physical layer
17. आप वर्चुअल कंसोल – virtual consoles के आसपास कैसे जा सकते हैं?
A. Alt+Function Key
B. Ctrl+Function Key
C. Ctrl+Alt+Del
D. Alt+a+w+Function Key
Answer:- A. Alt+Function Key
18. Partition tables के अंतर्गत कौन सा प्रारूप लाईनेक्स का प्रयोग करता है?
A. Linux
B. BSD
C. UnixWare
D. DOS
Answer:- D. DOS
19. डेस्कटॉप पर दिए गये आइकॉन से कैसे प्रोग्राम शुरू कर सकते है?
a) उस पर डबल क्लिक करके
b) उस प्रोग्राम के आइकोन पर क्लिक करने के बाद
c) उस पर क्लिक करके
d) a और b दोनों
Answer:- D. a और b दोनों
20. Unix के बारे में वह कथन जो कि गलत है?
A. Unix is a Multitasking Operating System
B. Unix is an open- source Software
C. Unix is a multi-user Operating system
D. Unix is a multiprogramming Operating System
Answer:- B. Unix is an open- source Software
हैलो दोस्तो,
हम उम्मीद करते है कि आपने CCC Objective Questions – Test 28 की प्रैक्टिस अच्छे से की होगी।
अब आप नीचे दिये गये CCC MOCK TEST सीरीज मे अपना नाम तथा ई-मेल आईडी डालकर एक छोटा सा टेस्ट दे और चैक करें कि आपने कितने प्रश्नों का उत्तर सही दिया है अथवा गलत दिया है
इस टेस्ट मे कुल 20 प्रश्न होंगे जिसको पूरा करने के लिये आपको 25 मिनट दिये जायेंगे । टेस्ट पूरा होते ही आपके सामने दिये गये टेस्ट का रिजल्ट दिखाई देगा ।
कृपया ध्यान दे —>
आप नीचे दिये गये टेस्ट में जो भी ई-मेल आईडी डालेंगे, आपके द्वारा दिये गये टेस्ट का रिजल्ट आपकी ई-मेल पर भी डिस्प्ले हो जायेगा।